Video: स्टैंड पर जहां बैठे थे जय शाह, हार्दिक पांड्या ने वहीं जड़ दिया छक्का, देखें फिर क्या हुआ…
Hardik Pandya Hit Six: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारत के मुकाबले को देखने के लिए आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने भारत की जीत का जश्न भी मनाया.
By ArbindKumar Mishra | March 4, 2025 9:58 PM
Hardik Pandya Hit Six: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जब विराट कोहली शानदार अर्धशतक जमाकर आउट हुए, तो दुबई स्टेडियम में निराशा छा गई. लेकिन उनका स्थान लेने हार्दिक पांड्या जब मैदान में उतरे और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी, तो स्टेडियम में वापस खुशी की लहर दौड़ गई. पांड्या ने एक छक्का इतना जोरदार मारा कि गेंद सीधे स्टैंड में वहां गिरी, जहां आईसीसी चेयरमैन जय शाह बैठे थे. जय शाह भी पीछे नहीं रहे और गेंद उठाकर वापस मैदान पर फेंक दिया. जय शाह का गेंद उठाकर मैदान पर फेंकने वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
आईसीसी चेयरमैन जय शाह का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उनका गेंद फेंकते हुए वीडियो पर तेजी से कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जय शाह अच्छी फील्डिंग करते हैं.” एक ने लिखा, “दुबई में मैच का लुत्फ उठा रहे थे जय शाह,,, हार्दिक पांड्या का छक्का सीधा जय शाह स्टैंड पर गया जहां वो बैठे थे.”
हार्दिक पांड्या की पारी छोटी रही, लेकिन वो जबतक मैदान में रहे, गेंद को स्टैंड पर पहुंचाते रहे. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और 3 छक्के जमाए. उन्होंने 116.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.