राहुल-जडेजा के प्रदर्शन से खुश हैं पांड्या
हार्दिक पंड्या ने कहा कि मैं हमारे प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. जड्डू (रवींद्र जडेजा) ने आठ महीने बाद वापसी करके शानदार प्रदर्शन किया. मुझे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजा आया. लेकिन जड्डू और राहुल की बल्लेबाजी सुकून देने वाली थी. उन्होंने कहा कि हम दोनों पारियों में दबाव में थे लेकिन हमने संयम नहीं खोया और विषम परिस्थितियों से बाहर निकले. लय हासिल करने के बाद हमने उसे गंवाया नहीं.
Also Read: Watch: विराट कोहली मैदान पर ही करने लगे ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग पर डांस, आप भी देखें मजेदार वीडियो
जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
‘प्लेयर आफ द मैच’ जडेजा ने कहा कि घुटने के ऑपरेशन के कारण आठ महीने बाद लौटकर वह प्रारूप के अनुरूप ढलने की कोशिश में थे और यह प्रदर्शन बोनस की तरह रहा. उन्होंने कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और वनडे में मैने लंबे समय बाद वापसी की. मैं अच्छी गेंदबाजी की कोशिश कर रहा था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि इस विकेट पर 260-270 रन बनने चाहिये थे.
भारत ने सीरीज में बनायी बढ़त
उन्होंने कहा कि हमने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी. भारत ने उम्दा गेंदबाजी की. हम अगर 250 रन बनाते तो मैच में बने रह सकते थे. विकेट से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को 188 रन पर ही समेट दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 35.4 ओवर में ही ढेर हो गये. भारत ने यह मुकाबला 40वें ओवर में जीत लिया. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.