Hardik Pandya: आलराउंडर नंबर 1 हार्दिक, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिर छाए पांड्या
Hardik Pandya: आईसीसी की ताजा रैंकिंग (ICC Ranking) में भारत के नंबर वन ऑलराउंडर अब दुनिया के नंबर ऑलराउंडर बन गए हैं. द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन की वजह से उन्हें उनका ताज फिर वापस मिल गया है.
By Anant Narayan Shukla | November 20, 2024 4:47 PM
Hardik Pandya: भारत के हार्दिक पांड्या आईसीसी की आलराउंडर ताजा रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं. हार्दिक 244 रेटिंग के साथ दो पायदान चढ़कर पहले स्थान पर पहुंचे हैं. पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड के कप्तान लियम लिविंगस्टोन वेस्टइंडीज के खिलाफ ज्यादा नहीं चल सके और फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए. हार्दिक ने बांग्लादेश और द. अफ्रीका के खिलाफ 7 मैच में 177 रन बनाने के साथ न्यूनतम इकॉनमी के साथ 2 विकेट भी लिए.
आईसीसी की रैंकिंग में टॉप 10 आलराउंडर्स की सूची में हार्दिक एक मात्र भारतीय हैं. उनके बाद 13 वें स्थान पर अक्षर पटेल हैं. दूसरे स्थान पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरे हैं. तीसरे स्थान पर लियम लिविंगस्टोन हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस अपने चौथे स्थान पर काबिज हैं. वानिंदु हसरंगा एक स्थान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
A return to No.1 for one of India's best in the latest T20I Rankings 👊https://t.co/NpVQN2k53C
हार्दिक ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पिछले साल पाई थी जब वे 266 रेटिंग के साथ शीर्ष पर पहुंचे थे.
हार्दिक का टी20 कैरियर
हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए अब तक 109 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. हार्दिक ने अपने सर्वोच्च स्कोर 71 रन के साथ अब तक 1700 रन बनाए हैं. हार्दिक ने 89 विकेट भी लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर रहा है. हार्दिक का कैरियर रोलर कोस्टर की तरह रहा है. एक समय पर टीम के कप्तान रहे हार्दिक ने टीम के निचले पायदान पर अपनी क्षमता बेहद नाजुक मौके पर भी दिखाई है.