T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोडमैप अभी से शुरू, कई खिलाड़ियों को मिलेगा मौका: हार्दिक पांड्या

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जायेगा.

By Sanjeet Kumar | November 17, 2022 10:27 AM
an image

IND vs NZ T20 Series: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार कर बाहर हो गई थी. जिसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन पर सवाल किए जा रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या का कहना है कि टीम को नाकामी का सामना करना होगा और गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा ‘हम सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से निराशा है, लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं और इससे उबरने की जरूरत है. हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा.’

2024 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप अभी से शुरू

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जायेगा. पंड्या ने कहा, ‘अगले टी20 वर्ल्ड कप में अभी दो साल है. हमारे पास नयी प्रतिभायें तलाशने के लिए काफी समय है. कई मैच खेले जाएंगे और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे.’ बता दें कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा. संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी होगी.

Also Read: MS Dhoni को भारत के नए कोच बनाए जाने की खबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का आया बयान, कही ये बड़ी बात
नये खिलाड़ियों को लेकर काफी रोमांचित हूं: पांड्या

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. विराट, रोहित, केएल राहुल जैसे कई सीनीयर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है. उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है. पंड्या ने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है, वे भी डेढ दो साल से खेल रहे हैं. उन्हें काफी मौके दिये गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. उनके लिए काफी रोमांचित हूं. नये खिलाड़ी, नयी ऊर्जा, नया रोमांच.’ उन्होंने कहा, ‘कइयों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे टीम में अपने दावेदारी मजबूत कर सकेंगे.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version