2024 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप अभी से शुरू
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का रोडमैप अभी शुरू हो गया है और कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जायेगा. पंड्या ने कहा, ‘अगले टी20 वर्ल्ड कप में अभी दो साल है. हमारे पास नयी प्रतिभायें तलाशने के लिए काफी समय है. कई मैच खेले जाएंगे और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे.’ बता दें कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा. संभावना है कि अगले दो साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी होगी.
Also Read: MS Dhoni को भारत के नए कोच बनाए जाने की खबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का आया बयान, कही ये बड़ी बात
नये खिलाड़ियों को लेकर काफी रोमांचित हूं: पांड्या
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. विराट, रोहित, केएल राहुल जैसे कई सीनीयर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है. उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है. पंड्या ने कहा, ‘सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है, वे भी डेढ दो साल से खेल रहे हैं. उन्हें काफी मौके दिये गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. उनके लिए काफी रोमांचित हूं. नये खिलाड़ी, नयी ऊर्जा, नया रोमांच.’ उन्होंने कहा, ‘कइयों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे टीम में अपने दावेदारी मजबूत कर सकेंगे.’