Hardik Pandya: भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला था. सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की और सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जुलाई को कर दिया गया है. दौरे के दौरान भारतीय टीम श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया, वहीं रोहित शर्मा ही वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे. चौंकाने वाली बात यह थी कि इन दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तानी मिली. वैसे टी20 कप्तानी की रेस में सबसे आगे हार्दिक पांड्या का नाम था, लेकिन वह सूर्यकुमार से पिछड़ गए. हार्दिक से तो टी20 में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी ले ली गई. यानी हार्दिक अब टीम में टी20 में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. हार्दिक पांड्या के लिए 18 जुलाई 2024 की तारीख उनकी निजी जिंदगी के लिए अहम रही. उन्होंने इसी दिन अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से राहें अलग करने का फैसला किया. इन सभी दौर से गुजर रहे हार्दिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए जानते हैं हार्दिक ने क्या कहा.
संबंधित खबर
और खबरें