Rohit Sharma टी20 विश्वकप जीतने के बाद से अपनी बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. हिटमैन के आंकड़े न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में तो और भी निराश करने वाले रहे. इसके बाद उनके संन्यास की खबरें उड़ने लगीं, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट से खुद बाहर रहने का फैसला किया. हालांकि सुरेश रैना का मानना है कि रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के ट्रांजिशन फेज की बात की गई. जिसमें टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी अब काफी उम्र के हो गए हैं और अब नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, ऐसे में भारतीय टीम अपने पूरे संयोजन के साथ नहीं उतर रही है. टीम इंडिया की टी20 कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. एकंर ने इसी बात को लेकर सुरेश रैना से सवाल किया कि क्या रोहित नेतृत्व के लिए पहले से तैयार थे, जबकि उन्हें इसका मौका बाद में मिला.
सुरेश रैना ने इस सवाल पर रोहित की बल्लेबाजी पर बात की. उन्होंने कहा, “जब आप रोहित शर्मा का नाम लेते हो. जब वो खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि 20-25 ओवर खेलेंगे तो मैच कहीं जाने वाला नहीं. क्योंकि वो एक शानदार टेक्निक से, गेंद को टाइमिंग से खेलते हैं. इतना टाइम है बैटिंग करने के लिए और मुझे लगता है कि जब वो अपने जोन में आते हैं तो मुझे लगता है कि उनसे बेस्ट बैट्समैन पूरी दुनिया में नहीं है.”
💬 "Rohit Sharma is a flawless timer of the ball with superb technique," – Suresh Raina on Star Nahi Far.
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 27, 2025
Watch Star Nahi Far Full episode ft. #SureshRaina @ImRaina on Disney+ Hotstar
📺 #ChampionsTrophyOnJioStar STARTS WED, 19 FEB 2025! | #CT25 pic.twitter.com/WT7QauyjFS
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने तीन मैचों में कप्तानी की. जिसमें उन्होंने पांच पारियों में बल्लेबाजी की. लेकिन सबसे ज्यादा निराश करने वाले आंकड़े के साथ उन्होंने टूर्नामेंट समाप्त किया. रोहित ने 6.2 के औसत से केवल 31 रन बनाए. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 15.16 की औसत से 91 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 52 रन रहा. यानी पिछले 6 टेस्ट की 11 पारियों में एक अर्द्धशतक के साथ उन्होंने केवल 122 रन बनाए हैं.
Champions Trophy से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर
इसके बाद जब उनके संन्यास की खबरें उड़ने लगीं तो खुद उन्होंने टीवी पर एक इंटरव्यू में कहा कि वे अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. आज उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है, लेकिन क्या गारंटी है कि पांच महीने बाद नहीं निकलेंगे. भारत को अगला टेस्ट मैच 22 जून 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. भारतीय कप्तान ने इससे पहले रणजी के दूसरे सीजन का रुख किया. लेकिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में भी वे एकबार फिर नहीं चले. शर्मा ने पहली पारी में 3 रन तो दूसरी पारी में 28 रन बनाए.
पाकिस्तान में कैसे होगी Champions Trophy? केवल 24 दिन बचे और स्टेडियम अब तक पूरे नहीं!
खैर, भारत को टी20 विश्वकप जिताने वाले हिटमैन रोहित शर्मा अपनी फॉर्म वापसी का पूरा प्रयास कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की कमान उनके हाथों में ही रहने वाली है. आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने का दावा भी रोहित शर्मा ने कर दिया है, मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत करते हुए रोहित ने कहा कि जब हम दुबई जाएंगे तो हमारे साथ 140 करोड़ भारतीय होंगे. हम इस ट्रॉफी को जीतकर फिर एकबार जश्न मनाने के लिए वानखेड़े मैदान पर आएंगे, जैसा कि जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराने के बाद किया गया था.
‘IPL में गलत टीम से खेले एबी डिविलियर्स, उनका जूस नहीं निकला’, संजय मांजरेकर का चौंकाने वाला दावा
मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती के बीच क्या है रिश्ता? दोनों ने खुद कर दिया खुलासा
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा