ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय भी क्लेरेंस हाउस के गार्डन में भारतीय खिलाड़ियों से मिले. राष्ट्रमंडल प्रमुख होने के नाते किंग चार्ल्स III ने टीम इंडिया के सदस्यों की मेजबानी की. इस मुलाकात के दौरान किंग चार्ल्स की टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत से हँसमुख बातचीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. इसी बीच इदरीस भी टीम से मिलने पहुंच गए. मुलाकात के दौरान इद्रिस एल्बा ने गिल से मिलते हुए कहा, “मैंने आप लोगों को गार्डन में देखा और सोचा, वाह! आपसे मिलकर खुशी हुई.” एल्बा ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम से भी गर्मजोशी से बातचीत की.
वहीं भारतीय टीम से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने. जहां सभी को लग रहा था कि चर्चा खिलाड़ियों और रॉयल फैमिली से मुलाकात की होगी, वहीं सोशल मीडिया पर फैंस शुक्ला की मौजूदगी पर हैरान दिखे. उन्होंने इस दौरान किंग चार्ल्स को अपनी किताब भी भेंट की. एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए शुक्ला ने लिखा, “मैंने अपनी पुस्तक ‘स्कार्स ऑफ 1947’ राजा चार्ल्स को सेंट जेम्स पैलेस में उनके घर पर भेंट की. उन्होंने पुस्तक की विषयवस्तु में बहुत रुचि दिखाई.”
अगले मैच के लिए टीम इंडिया को होना पड़ेगा तैयार
इसी बीच टीम इंडिया को जल्दी ही खुद को फिर से तैयार करना होगा क्योंकि सीरीज 2-2 से बराबर करने का अब उनके पास सिर्फ दो मौके बचे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट आखिरी वक्त तक बेहद रोमांचक रहा, लेकिन अंत में जीत इंग्लैंड के हाथ लगी. वहीं पहला मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता, तो दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 336 रन से अपने नाम किया. अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेलते हैं या आराम करते हैं.
लॉर्ड्स में इंग्लैंड को जीत के बाद भी हुआ तगड़ा नुकसान, ICC ने इस अपराध पर दी सजा
IND vs ENG: बिना विशेषज्ञ फास्ट बॉलर के उतरा भारत, अकेले स्पिनर्स ने अंग्रेजों की खाट खड़ी कर दी
रवींद्र जडेजा गलत कर गए, अजहरुद्दीन ने लॉर्ड्स के हीरो पर ही मढ़ी हार की तोहमत