गावस्कर, लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, बोले ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज

India vs Australia। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज मोटेरा स्टेडियम में मौजूद थे. प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने गोल्फ कार्ट से मैदान का चक्कर भी लगाया. दोनों प्रधानमंत्री ने अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाया

By Agency | March 10, 2023 8:57 PM
an image

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के दौरान सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह सरीखे भारत के दिग्गज क्रिकेटरों से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्बानीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन शुरुआती सत्र का खेल देखा. उन्होंने मैच शुरू होने से पहले गोल्फ कार्ट मैं बैठकर मैदान का चक्कर भी लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.

PM मोदी भी थे स्टेडियम में मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यहां अपनी बातचीत के बाद अल्बानीज ने कहा कि वह बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के चौथे मैच के पहले दिन भारतीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़े सम्मान की बात है जो मुझे सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह सहित कई अन्य दिग्गजों से मिलने का मौका मिला. ब्रिस्बेन स्थित वास्तुशिल्प फर्म द्वारा निर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच की शुरुआत करना शानदार रहा. (यह) ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सहयोग और इससे होने वाले पारस्परिक लाभ का एक ठोस उदाहरण है.

Also Read: IND vs AUS: मैच से पहले खास रथ पर सवार हुए PM मोदी और एंथनी अल्बानीज, कप्तानों को टेस्ट कैप भी थमाई, PHOTOS
2026 राष्ट्रमंडल खेलों में कबड्डी का होगा प्रदर्शनी मैच

अल्बानीज ने कहा कि मुझे संशोधित खेल समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने की खुशी है जिससे हमारे खेल प्रेमी देशों के बीच समानता, विविधता और खेलों में समावेश को मान्यता मिलने के साथ सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया के प्रांत विक्टोरिया में 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में कबड्डी को प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया जायेगा.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाये 480 रन

अहमदाबाद टेस्ट की बात करें तो शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 का विशाल स्कोर खड़ा किया. रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 500 के स्कोर के अंदर समेटा. भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version