न्यूजीलैंड के क्रिस गाफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑन-फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है. इलिंगवर्थ 2021 और 2023 के फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. वे मार्की टेस्ट मैचों में अपनी निरंतर उपस्थिति बनाए हुए हैं. उन्हें 2024 में चौथी बार डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीतने के बाद आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया है.
गाफनी ने पिछले साल आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इलिंगवर्थ के साथ अंपायरिंग की थी और डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) में भी उन्होंने अंपायर की भूमिका निभाई थी. इस बार ‘अल्टीमेट टेस्ट’ में इलिंगवर्थ इतिहास रचने जा रहे हैं क्योंकि वे सभी तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स में ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में मौजूद रहे हैं.
रिचर्ड केटलबरो थर्ड अंपायर
फील्ड अंपायर के साथ ही इंग्लैंड के ही रिचर्ड केटलबरो को इस मैच के लिए टीवी अंपायर नियुक्त किया गया है. उन्होंने कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल्स जैसे कि पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग की है. केटलबरो डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड) में भी टीवी अंपायर थे.
रेफरी होंगे जवागल श्रीनाथ, तो चौथे अंपायर नितिन मेनन
भारत के नितिन मेनन इस मुकाबले में चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे. यह उनकी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑन-फील्ड भूमिका होगी. इससे पहले वे 2021 के आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीवी अंपायर रह चुके हैं. इस ऐतिहासिक मुकाबले की निगरानी अनुभवी भारतीय मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ करेंगे.
ICC अध्यक्ष जय शाह ने दीं शुभकामनाएं
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने नियुक्त अधिकारियों के अनुभव और योग्यता की सराहना की और उनके अच्छे प्रदर्शन को लेकर भरोसा जताया. जय शाह ने कहा, “हमें लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक अनुभवी अंपायरिंग टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विश्व भर में खेले गए दो साल के बेहद प्रतिस्पर्धी टेस्ट चक्र का समापन है.” उन्होंने आगे कहा, “हम हर मैच के लिए सबसे योग्य और हकदार अधिकारियों का चयन करने का प्रयास करते हैं, और हमें विश्वास है कि वे इस बड़ी जिम्मेदारी को शानदार ढंग से निभाएंगे. आईसीसी की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे इस चुनौतीपूर्ण कार्य का आनंद लेंगे.”
क्यों IPL दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग है? मिचेल मार्श ने बताया कारण, अपनी शानदार बल्लेबाजी का भी खोला राज
किस बात तल्खी? शुभमन गिल ने किया ऋषभ पंत को इग्नोर, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे, Video
ICC ने ढूंढ निकाला तोड़, भारत-पाकिस्तान तनाव में भी हो सकेगा वर्ल्डकप, ऐसा बनेगा प्लान