ICC: क्या टेस्ट क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव? आईसीसी एजीएम में अहम फैसलों पर टिकी निगाहें

ICC Meeting Changes Possible In Test Cricket: आईसीसी की चार दिवसीय वार्षिक आम बैठकसिंगापुर में शुरू होने जा रही है, जहां क्रिकेट के भविष्य को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाएगा. WTC 2025-27 के दौरान कोई बदलाव अपेक्षित नहीं है, लेकिन 2027 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन की व्यवस्था लागू करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है. इस प्रणाली के तहत टीमों को प्रमोशन और रेलीगेशन जैसे प्रावधानों का सामना करना पड़ सकता है.

By Aditya Kumar Varshney | July 16, 2025 5:25 PM
an image

ICC Meeting Changes Possible In Test Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक (एजीएम) गुरुवार से सिंगापुर में शुरू होने जा रही है, जहां क्रिकेट के भविष्य को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया जाएगा. इसमें दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली की संभावनाएं, टी20 विश्व कप के विस्तार, और नए सदस्य देशों की स्वीकृति जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल हैं.

वर्तमान में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र 2025-27 के दौरान कोई बदलाव अपेक्षित नहीं है, लेकिन 2027 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन की व्यवस्था लागू करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है. इस प्रणाली के तहत टीमों को प्रमोशन और रेलीगेशन जैसे प्रावधानों का सामना करना पड़ सकता है. इसका सीधा असर क्रिकेट खेलने वाले देशों के संसाधनों, प्रसारण अधिकारों और प्रतिस्पर्धात्मकता पर पड़ेगा.

आईसीसी चेयरमैन जय शाह और हाल ही में नियुक्त सीईओ संजोग गुप्ता की अगुवाई में हो रही यह एजीएम इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस नई प्रणाली के प्रमुख समर्थक माने जा रहे हैं.

टीमों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा

वहीं दूसरी ओर, टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हो रही है. अभी हाल में समाप्त हुए विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं, और 2026 तक यह फॉर्मेट बरकरार रहेगा. लेकिन आईसीसी अब 24 टीमों के प्रारूप पर विचार कर रहा है. ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी और इटली जैसी नई टीमों का क्वालीफाई करना इस विस्तार के पक्ष में तर्क दे रहा है.

एक सूत्र के अनुसार, “इटली का क्वालीफाई करना यह दर्शाता है कि क्रिकेट अब नए देशों में अपनी जड़ें जमा रहा है. ऐसे में ICC भी दर्शकों के दायरे को और व्यापक बनाने के लिए उत्सुक है.”

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रिपोर्ट होगी पेश

बैठक के दौरान पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप की ऑडिट रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. रिपोर्ट में टूर्नामेंट के दौरान फंड के कथित दुरुपयोग की बात सामने आई थी, जिसे जनवरी में तत्कालीन सीईओ ज्योफ एलार्डिस के इस्तीफे से भी जोड़ा जा रहा है.

इसके अलावा सदस्यता विस्तार पर भी फैसला हो सकता है. जांबिया, जिसे 2019 में निलंबित कर दिया गया था, अब एक बार फिर एसोसिएट सदस्य के रूप में वापसी की तैयारी में है. वहीं पूर्वी तिमोर को पहली बार सदस्यता मिलने की संभावना जताई जा रही है.

ICC की यह एजीएम ना सिर्फ क्रिकेट के भविष्य की दिशा तय कर सकती है, बल्कि इससे यह भी तय होगा कि खेल को किस तरह से और अधिक वैश्विक मंच पर पहुंचाया जा सकता है. आने वाले चार दिन क्रिकेट प्रशंसकों और बोर्डों के लिए बेहद निर्णायक साबित हो सकते हैं.

ये भी पढे…

Video: पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय बैटर को लगाई फटकार, ये खिलाड़ी होगा चौथे टेस्ट से बाहर!

ICC Rankings: टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, फिर से  ये खिलाड़ी बना नंबर 1

ICC RANKINGS: इस भारतीय ऑलराउंडर ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जडेजा टॉप पर कायम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version