आज आएगा वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप शेड्यूल में देरी की एक वजह पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एशिया कप और विश्व कप के वेन्यू को लेकर चल रही खींचतान भी थी. हालांकि, ये गतिरोध अब खत्म हो चुका है. पीसीबी ने पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेलने से इनकार किया था. लेकिन अब पीसीबी इस पर राजी हो गया है. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी वर्ल्ड कप का शेड्यूल का खुलासा करने के लिए तैयार है. मुंबई में आज साढ़े 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें शेड्यूल की व्यापक रूपरेखा प्रदान की जाएगी.
बता दें कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के ठीक 100 दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का आगाज होगा. ओपनिंग मैच अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली-कोलकाता समेत इन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
इससे पहले सोमवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 संबंधित बड़ी जानकारी सामने आई. दरअसल, भारत के 12 मैदानों पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा सेमीफाइनल काबले ईडेन गार्डेन कोलकता और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के मुकाबले अहमदाबाद के अलावा दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, पुणे, त्रिवेन्द्रम और गुवाहटी में होंगे. हालांकि, मंगलवार को शेड्यूल के ऐलान होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.
Also Read: ICC World Cup Qualifier: नीदरलैंड ने सुपर ओवर में वेस्टइंडीज हराया, लोगान वान बीक ने अकेले दम पर जीता मैच