आईसीसी ने वापस लिया श्रीलंका क्रिकेट का निलंबन, गंवानी पड़ी थी अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वैश्विक संस्था ने कहा कि अब श्रीलंका क्रिकेट सदस्यता दायित्वों का पालन कर रहा है. श्रीलंका ने निलंबन के कारण अंडर19 वर्ल्ड कप 2024 के मेजबानी खो दी.
By AmleshNandan Sinha | January 28, 2024 8:14 PM
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट का निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. आईसीसी ने कहा कि देश की क्रिकेट संस्था अब वैश्विक संस्था के सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रही है. इस निलंबन की वजह से श्रीलंका ने इस समय चल रहे अंडर-19 पुरुष विश्व कप के मेजबानी खो दी थी. आईसीसी ने सरकारी हस्तक्षेत के कारण वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही नवंबर में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था और अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीन ली थी. अेडर-19 वर्ल्ड कप इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है.
तत्काल प्रभाव से हटा लिया निलंबन
आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड ने आज तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का निलंबन हटा दिया है. बोर्ड निलंबन के बाद से स्थिति की निगरानी कर रहा है और अब संतुष्ट है कि एसएलसी अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है. श्रीलंका के खेल मंत्रालय द्वारा एसएलसी के बोर्ड को बर्खास्त करने और उसकी जगह एक अंतरिम समिति नियुक्त करने के बाद 10 नवंबर को सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका की आईसीसी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी.
दिसंबर 2023 में अपने बर्खास्त सदस्यों को बहाल करने के बाद श्रीलंका ने पूर्व सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा की अध्यक्षता में एक नई चयन समिति नियुक्त की. थरंगा को 5 सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. उन्हें इस पद पर दो साल के लिए नामित किया गया है. पूर्व क्रिकेटर अजंता मेंडिस, इंडिका डी सरम, थरंगा परनविताना और दिलरुवान परेरा अन्य चार चयनकर्ता हैं.
आईसीसी के निलंबन के बाद श्रीलंका सरकार की आंख खुली और खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने दिसंबर में बोर्ड के बर्खास्त सदस्यों को फिर से बहाल कर दिया था. निलंबन के बाद से आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट प्रशासन पर विशेष रूप से नजर रख रहा था. जिस पर पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कई आरोप लगे हैं. पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप में श्रीलंका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनके खराब प्रदर्शन के दौरान चयन संबंधी समस्या सुर्खियों में रही.