World Cup 2023: मोहाली में वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होने पर बवाल, कांग्रेस बोली ‘आप’ की नाकामी

World Cup 2023: इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप मैचों के लिए भारत के 10 शहरों को चुना गया है. इस लिस्ट में पंजाब के मोहाली स्टेडियम को शामिल नहीं किया गया है. जिसे लेकर कर विवाद शुरू हो गया है.

By Sanjeet Kumar | June 29, 2023 8:58 AM
feature

ICC ODI World Cup 2023 Venue: आईसीसी ने बीते मंगलवार (27 जून) को भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया. जिसमें 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए 10 शहरों का ब्यरो दिया गया. लेकिन मोहाली, इंदौर, राजकोट, रांची और नागपुर को एक भी मैच नहीं मिलने पर विवाद शुरू हो गया है. मेजबान शहरों की सूची से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम को बाहर किए जाने पर पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने निंदा की. उन्होंने दावा किया कि मेजबान शहरों का चयन राजनीति कारणों से प्रेरित है.

पंजाब के मंत्री ने ‘राजनीतिक हस्तक्षेप’ का लगाया आरोप

पंजाब के खेल मंत्री ने ‘राजनीतिक हस्तक्षेप’ का आरोप लगाया और तंज कसते हुए कहा, ‘सब जानते हैं कि बीसीसीआई की अगुवाई कौन कर रहा है.’ उनका कहना है कि मोहाली क्रिकेट स्टेडियम 1996 और 2011 के विश्व कप के कुछ प्रमुख मुकाबलों का गवाह रहा है, लेकिन इस बार इसे एक भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया. मीत हेयर ने कहा कि पीसीए स्टेडियम मोहाली न केवल भारत के शीर्ष पांच स्टेडियमों में से एक है बल्कि दुनिया के चुनिंदा स्टेडियमों की सूची में भी आता है. क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद मोहाली को मेजबान मैदानों का सूची से बाहर करना राजनीति से प्रेरित है. पंजाब के साथ हुए इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कही ये बात

इसके बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को विश्व कप मैच ना देने के पीछे का कारण बताया है. शुक्ला ने खुलासा किया है कि मोहाली में मौजूदा आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम आईसीसी के मानकों को पूरा नहीं करता है, जिसकी सहमति टूर्नामेंट के लिए स्थानों को अंतिम रूप देने में बेहद महत्वपूर्ण है. शुक्ला ने कहा कि इस बार मेगा क्रिकेट आयोजन के लिए 12 स्थानों को चुना गया है, कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ है. 

राजीव शुक्ला ने एएनआई को बताया कि, ‘पहली बार, विश्व कप के लिए 12 स्थानों को चुना गया है. इससे पहले, पिछले विश्व कप में इतने स्थानों को नहीं चुना गया था. इन 12 स्थानों में से, त्रिवेन्द्रम और गुवाहाटी में अभ्यास मैच आयोजित किए जाएंगे, बाकी स्थानों पर लीग मैच होंगे. अधिक केंद्रों को समायोजित किया गया है.’

कांग्रेस ने ‘आप’ सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इस विवाद में अब कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को 2023 वनडे विश्व कप 2023 के मैचों की मेजबानी करने वाले शहरों की सूची में मोहाली को शामिल न किए जाने के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस के एक दूसरे नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को बीसीसीआई से पूछा कि वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए मोहाली को आयोजन स्थल के रूप में क्यों नहीं चुना गया. कुछ अन्य विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तक्षेप का संकेत दिया और आश्चर्य जताया कि अहमदाबाद को कई अन्य स्थानों की तुलना में बड़े मुकाबले वाले मैच क्यों मिल रहे हैं?

Also Read: World Cup 2023: धोनी के शहर में विश्व कप का एक भी मैच नहीं, वेन्यू लिस्ट से रांची का नाम गायब, जानें वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version