ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होना है. ऐसे में न्यूजीलैंड ने करीब दो महीने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में रोस टेलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज को जगह नहीं मिल पाई है. टी-20 विश्व कप के लिए रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और फिन एलन को टीम में जगह नहीं मिली है.
न्यूजीलैंड ने इस बात का ध्यान रखा है कि इस बार टी-20 विश्व कप एशिया में होने वाला है, इसलिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है. मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और टॉड एस्टल के रूप में तीन स्पिनर लिए गए हैं. तेज गेंदबाजी का भार ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी को दिया गया है. इनके अलावा जिम्मी नीशम और मार्क चेपमैन ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं.
Also Read: IND vs PAK: आ गया T20 World Cup का शेड्यूल, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला
बता दें कि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. आईसीसी ने जारी बयान में बताया, फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने बताया कि यूएई के अलाव ओमान में भी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. इसके पीछे कारण बताया गया कि यूएई में हाल के दिना में कई टूर्नामेंट खेले जाएंगे.
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेवन कॉनवे, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चेपमैन और टॉड एस्टल. (एडम मिल्ने कवर के रूप में)