आईसीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईसीसी ने ट्वीटर के जरिए बताया है कि टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (13 करोड़ रुपये ) दिए जाएंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे. लगभग एक महीने तक चलने वाले 16-टीम टूर्नामेंट के अंत में, हारने वाले सेमीफाइनल में प्रत्येक को 5.6 मिलियन डॉलर के कुल पुरस्कार पूल से $ 400,000 मिलेंगे. बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 16 अक्टूबर से 13 नम्बंर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.
Also Read: IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए गुवाहाटी पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, 2 अक्टूबर को होगा मुकाबला
किसको कितनी प्राइज मनी?
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को भारी रकम मिलेगी. इसमें हारने वाली टीम को 3.26 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. टी20 विश्वकप के सुपर 12 में जीत दर्जन वाली टीम को इनाम के तौर पर 32 लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि सुपर 12 एग्जिट वाली टीम को 57 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं फर्स्ट राउंड जीतने पर और एग्जिट होने पर 32-32 लाख रुपये दिए जाएंगे.
विजेता – 13 करोड़ रुपये
उपविजेता – 6.52 करोड़ रुपये
सेमीफ़ाइनल हारने पर – 3.26 करोड़ रुपये
सुपर 12 जीत – 32 लाख रुपये
सुपर 12 एग्जिट – 57 लाख रुपये
पहले दौर की जीत – 32 लाख रुपये
पहले दौर से बाहर निकलने पर – 32 लाख रुपये