T20 World Cup: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वेस्ट इंडीज में बरबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के अंतिम ओवर में सूर्य कुमार और हार्दिक पांडया की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से मैच छीन लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया.
तुम दिन भर #RohitShamra
— thanu_barmeri (@Thanu_jat) June 29, 2024
और #Kohli करते रहें
और #hardikpandya "सूर्य कुमार यादव" इन्होने आपकों विश्व कप लाकर दे दिया
Wow दिल जीत लिया आज तो pic.twitter.com/Zvl6kO9HCv
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को थी 16 रन की दरकार
मैच के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. क्रिज पर विस्फोटक बल्लेबाज मिलर मौजूद थे. गेंदबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को बुलाया. पांड्या की गेंद पर मिलर ने जोरदार शॉट लगाया. लेकिन, बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे सूर्य कुमार यादव ने जबर्दस्त सूझ-बूझ का परिचय देते हुए शानदार कैच पकड़ा.
…और सूर्य कुमार यादव ने असंभव से कैच को इस तरह लपका
सूर्य कुमार ने बाउंड्री लाइन के बाहर कैच तो लपक लिया, लेकिन उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि वह बाउंड्री लाइन के पार जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने गेंद को बाउंड्री लाइन के अंदर की ओर फेंका और फिर बाउंड्री लाइन से लौटकर मैदान में आकर कैच लपक लिया. सूर्य कुमार के इस बेहतरीन कैच के बाद मिलर को पवेलियन लौटना पड़ा. इसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने रबाडा को भी आउट किया. रबाडा का कैच भी सूर्य कुमार ने ही पकड़ा.
आखिरी ओवर में 8 रन देकर पंड्या ने झटके 2 विकेट
इस तरह हार्दिक पंडया ने आखिरी ओवर में महज 8 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया को टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. इसके पहले कलासन ने अक्षर पटेल के एक ही ओवर में 24 रन ठोंक डाले, जिसके बाद भारत की इस मैच पर पकड़ ढीली पड़ती नजर आ रही थी. लेकिन, आखिरी ओवर में सूर्या और पंड्या ने जो कमाल किया, उसने भारत के क्रिकेट प्रेमियों को गौरव से भर डाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है.
Also Read
पंड्या की बॉल पर सूर्या का वो कैच, जिसने भारत को बनाया टी-20 वर्ल्ड चैंपियन, देखें VIDEO
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को वीडियो संदेश जारी कर दी बधाई- कहा आपके शानदार प्रदर्शन पर देश को गर्व
T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप सी में अपनी स्तिथि मज़बूत की
T20 World Cup से पहले रोहित शर्मा ने शेयर किया 17 साल के सफर अनुभव, कहा – काफी उतार-चढ़ाव देखा