ICC Test Ranking : केन विलियमसन फिर नंबर वन, विराट कोहली और रोहित को मिली रैंकिंग में यहां जगह…

आईसीसी ने आज टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शीर्ष पर हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्हें यह स्थान फिर प्राप्त हो गया है. वे पिछले कुछ समय से नंबर दो पोजीशन पर थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 7:46 PM
an image

आईसीसी ने आज टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शीर्ष पर हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्हें यह स्थान फिर प्राप्त हो गया है. वे पिछले कुछ समय से नंबर दो पोजीशन पर थे.

आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है और उनसे टॉप रैंकिंग छीन गयी है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रैंकिंग में चौथा स्थान मिला है. वहीं रोहित शर्मा छठे नंबर पर हैं.

रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को कोई नुकसान नहीं हुआ है वे चौथे स्थान पर बरकरार हैं. दो सप्ताह पहले स्मिथ विलियमसन को पछाड़कर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए थे लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

Also Read: बीसीसीआई ने भुवी का इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, धौनी के बारे में बताई ये खास बात…

डब्ल्यूटीसी फाइनल का मुकाबला न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर जीता. यह मैच बारिश से प्रभावित था जिसके कारण रिजर्व डे में मैच का फैसला हो पाया. दो दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था. भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली इस मैच में अपना जलवा नहीं दिखा पाये. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है और वहां पांच मैचों की सीरीज खेलेगी.

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version