ICC Test rankings: आईसीसी ने टेस्ट मैच में टॉप के खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग जारी कर दी है. खुशी की बात यह है कि इस लिस्ट में टॉप टेन में तीन भारतीयों को जगह मिली है. टॉप फाइव में एकमात्र भारतीय विराट कोहली हैं, जो चौथे नंबर पर हैं. ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर ऋषभ पंत अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में पहुंच गये हैं.
पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन है, जिनकी रेटिंग 919 है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं, स्टीव स्मिथ दूसरे और मार्नस लाबुशेन तीसरे स्थान पर हैं. मार्नस लाबुशेन चौथे स्थान पर थे, उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है और वे विराट कोहली की जगह पर आ गये हैं, जबकि कोहली एक स्थान लुढ़कर नंबर चार पर आ गये हैं.
जो रूट पांचवें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम छठे नंबर पर बने हुए हैं. सातवें नंबर पर चेतेश्वर पुजारा है, जिन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है. जो रूट भी बाबर आजम को पछाड़ कर टॉप फाइव में पहुंच गये हैं. आठवें स्थान पर बेन स्ट्रोक हैं, जबकि नौवें स्थान पर रहाणे हैं. हालांकि रहाणे को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. हैनरी निकोलस दसवें स्थान पर हैं.
Also Read: रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर की प्रशंसा-कहा आपका संघर्ष जीता है…
ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत ने रैंकिंग में शानदार बढ़त ली है और वे अब नंबर 13 पर आ गये हैं. ब्रिसबेन टेस्ट में पंत ने शानदार 89 रन बनाये थे.
Posted By : Rajneesh Anand