भारत की युवा ब्रिगेड ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के अपने सुपर सिक्स मुकाबले में शुक्रवार को नेपाल को 192 रनों से रौंद डाला. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया और नेपाल को 165 के स्कोर पर ही रोक दिया. सुपर सिक्स के अपने आखिरी मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत अब तक अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा है. नेपाल के खिलाफ भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने शानदार शतक जड़ा. सचिन धास ने ब्लोमफोंटेन में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में नेपाल के खिलाफ 132 रन की जीत में न केवल मैच विजयी शतक बनाया, बल्कि उन्होंने शुक्रवार को अपने पिता को जन्मदिन पर उन्हें बेहतरीन तोहफा भी दिया. उनके पिता संजू ने टीओआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. कल (शनिवार) सचिन का 19वां जन्मदिन है. हम एक सपना जी रहे हैं. बता दें, सचिन के पिता ने सचिन का नाम भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा है. गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के सुपर सिक्स गेम में सचिन ने 101 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 116 रन बनाए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें