हरमनप्रीत को भी मिला फायदा
वनडे में पूर्व में नंबर एक पर काबिज रह चुकी स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 91 रन की मैच विजेता पारी खेली थी जिससे उन्हें तीन स्थान आगे बढ़ने में मदद मिली. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान हरमनप्रीत कौर एकदिवसीय मैचों में चार पायदान ऊपर नौवें स्थान पर जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.
Also Read: स्मृति मंधाना बन सकती हैं भारतीय महिला टीम की अगली कप्तान, बीसीसीआई शीर्ष परिषद सदस्य की भविष्यवाणी
यास्तिका भाटिया भी आठ पायदान ऊपर
होव में भारत की सात विकेट से जीत में अर्धशतक जड़ने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया आठ पायदान की छलांग लगाकर 37वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. दीप्ति गेंदबाजों की सूची में भी छह पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. टी20 रैंकिंग में हरमनप्रीत बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर 14वें जबकि गेंदबाजों में रेणुका सिंह तीन स्थान आगे 10वें और स्पिनर राधा यादव चार पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.
स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर 41 वें नंबर पर
ऑलराउंडर की सूची में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर संयुक्त 41वें स्थान पर हैं. टी20 ऑलरांडर रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी अब भी पहले नंबर पर बरकरार हैं. ऑलराउंडर्स में न्यूजीलैंड की सोफिया डेवाइन नंबर वन पर काबिज हैं. गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एस्क्लेस्टन पहले स्थान पर हैं. केवल गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पांच में कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं है.
Also Read: Jemimah Rodrigues: मुझे हरमनप्रीत या स्मृति मंधाना बनने की जरूरत नहीं, जानें जेमिमा ने ऐसा क्यों कहा