Women’s T20 World Cup: भारत और इंग्लैंड मजबूत दावेदार, ऑस्ट्रेलिया की नजरें छठे खिताब पर

ICC Women's T20 World Cup 2023: शुक्रवार 10 फरवरी ने आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बनने की उम्मीद के साथ इस टूर्नामेंट में कदम रखेगा. वहीं, भारत और इंग्लैंड भी इस बार ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है. भारत का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान से है.

By Agency | February 9, 2023 6:23 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 विश्व कप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब को जीतना चाहेगी. लेकिन शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड की टीमें उसके वर्चस्व को खत्म करने के लिए जोर लगायेंगी. टूर्नामेंट के सात आयोजन में ऑस्ट्रेलिया पांच बार चैंपियन रहा है और इस प्रारूप में 2020 में पिछले आयोजन में चैंपियन बनने के बाद उसके दबदबे को विश्व क्रिकेट में कोई खास चुनौती नहीं मिली है.

22 महीने में केवल एक बार हारा ऑस्ट्रेलिया

पिछले 22 महीने में ऑस्ट्रेलिया को टी20 प्रारूप में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है और वह भी भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गये मैच में. जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला था. इसमें कोई शक नहीं कि गत विजेता टीम एक बार फिर प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी और खिताब की दूसरी हैट्रिक का लक्ष्य रखेगी. कप्तान मेग लैनिंग की ब्रेक के बाद वापसी से टीम को मजबूती मिली है.

Also Read: Women’s Asia Cup: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने नाम किया यह बड़ा टी20 रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
एलिसा हीली भी चोट के बाद कर रही हैं वापसी

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली भी चोट से उबर गयी हैं. इस टीम की सबसे बड़ी ताकत बल्लेबाजी की गहराई है, जिसमें लैनिंग, हीली, एलिसे पेरी और तहलिया मैकग्रा जैसे बड़े शॉट लगाने वाले शामिल हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट गेंदबाजी विभाग की कमान संभालेंगी जिसके स्पिन के कई विकल्प है. हरफनमौला एशले गार्डनर भी शानदार लय में हैं. यह 25 साल की खिलाड़ी शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने के लिए जानी जाती हैं.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का शानदार रहा है प्रदर्शन

भारत के खिलाफ इस टीम ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीता था लेकिन इसके ज्यादातर मुकाबले काफी करीबी रहे. यही नहीं, अभ्यास मैचों में आयरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यह दिखा दिया कि इस टीम को भी पटखनी दी जा सकती है. भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ घरेलू दक्षिण अफ्रीका की टीमें से ऑस्ट्रेलिया कड़ी चुनौती मिल सकती है. पिछले टी20 विश्व कप का उपविजेता भारत इस बार एक कदम आगे बढ़ाकर पहली बार चैंपियन बनने के लिए जोर लगायेगा.

भारत को अपने बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें

भारतीय टीम का प्रदर्शन हालांकि काफी हद कर बल्लेबाजी इकाई पर निर्भर करेगा. भारतीय बल्लेबाजी कलात्मक स्मृति मंधाना, बड़े शॉट खेलने वाली शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आस-पास घूमेगी. भारतीय टीम ने 2020 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में टीम पिछड़ गयी थी. उस आयोजन में शेफाली भारत की शीर्ष स्कोरर थी और उनकी कप्तानी में अंडर-19 टीम ने हाल ही में विश्व कप का खिताब जीता है. अंडर-19 टीम की सफलता से सीनियर टीम का मनोबल जरूर बढ़ेगा.

भारत के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी

टीम में ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर जैसे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी से शीर्ष क्रम पर दबाव कम होगा. टीम के लिए गेंदबाजी हालांकि चिंता का सबब है. तेज गेंदबाजी विभाग में शिखा पांडे के अलावा किसी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. शिखा ने भी लंबे समय तक बाहर रहने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है. दीप्ति शर्मा की स्पिन गेंदबाज हाल के दिनों में प्रभावी रही है लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से भी मदद की जरूरत होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version