वर्ल्ड कप 2025 IND vs PAK: 5 अक्टूबर को इस मैदान पर होगा मुकाबला, ऐसा पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल

Women's ODI World Cup 2025 Full Schedule and IND vs PAK: आईसीसी वीमेंस विश्वकप के पूरे शेड्यूल की ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत भी तय है. हालांकि भारत पाक के बीच होने वाला मुकाबला देश से बाहर होगा.

By Anant Narayan Shukla | June 16, 2025 12:40 PM
an image

Women’s ODI World Cup 2025 Full Schedule and IND vs PAK: आईसीसी वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पूरे शेड्यूल की घोषणा हो गई है. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से हो रहा है. भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी 2013 के बाद पहली बार कर रहा है और उसका पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी. यह फैसला भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद लिया गया, जिसके चलते टूर्नामेंट के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया और यह मुकाबला तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा. भारत अपने लीग चरण का अंतिम मैच 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच के बाद भारत 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा और फिर 12 अक्टूबर को उसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा. भारत का मुकाबला 19 अक्टूबर को इंदौर में इंग्लैंड से होगा.

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी. सेमीफाइनल मुकाबले गुवाहाटी या कोलंबो में और फाइनल 2 नवंबर को कोलंबो या बेंगलुरु में होगा.

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते कूटनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान के सभी मुकाबले तटस्थ स्थान यानी कोलंबो में खेले जा रहे हैं. इसी वजह से भारत ने भी 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में खेलने का फैसला लिया है. इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि निकट भविष्य में उनकी टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी. पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेलेगा, जो भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते का हिस्सा है. वह बांग्लादेश से 2 अक्टूबर को, भारत से 5 अक्टूबर को, इंग्लैंड से 15 अक्टूबर को, न्यूजीलैंड से 18 अक्टूबर को, दक्षिण अफ्रीका से 21 अक्टूबर को और श्रीलंका से 24 अक्टूबर को भिड़ेगा.

8 टीमों के बीच होगी वर्ल्ड कप की भिड़ंत

वर्ल्ड कप में कुल 28 लीग मैच और तीन नॉकआउट मुकाबले होंगे, जो बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, यह पाकिस्तान की प्रगति पर निर्भर करेगा. दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को कोलंबो या बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा.

वर्ल्ड कप 2025 का फॉर्मेट 2022 संस्करण जैसा ही होगा. इसमें आठ टीमें एक-दूसरे के खिलाफ राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत में लाहौर में हुए क्वालिफायर के जरिए अपनी जगह पक्की की. वेस्टइंडीज टीम इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, क्योंकि वह नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश से पिछड़ गई थी.

वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 – फुल शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थानसमय
30 सितम्बरभारत vs श्रीलंकाबेंगलुरु3:00 PM
1 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडइंदौर3:00 PM
2 अक्टूबरबांग्लादेश vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
3 अक्टूबरइंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीकाबेंगलुरु3:00 PM
4 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
5 अक्टूबरभारत vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
6 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीकाइंदौर3:00 PM
7 अक्टूबरइंग्लैंड vs बांग्लादेशगुवाहाटी3:00 PM
8 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
9 अक्टूबरभारत vs दक्षिण अफ्रीकाविशाखापत्तनम3:00 PM
10 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs बांग्लादेशविशाखापत्तनम3:00 PM
11 अक्टूबरइंग्लैंड vs श्रीलंकागुवाहाटी3:00 PM
12 अक्टूबरभारत vs ऑस्ट्रेलियाविशाखापत्तनम3:00 PM
13 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेशविशाखापत्तनम3:00 PM
14 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
15 अक्टूबरइंग्लैंड vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
16 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेशविशाखापत्तनम3:00 PM
17 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
18 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
19 अक्टूबरभारत vs इंग्लैंडइंदौर3:00 PM
20 अक्टूबरश्रीलंका vs बांग्लादेशकोलंबो3:00 PM
21 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
22 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडइंदौर3:00 PM
23 अक्टूबरभारत vs न्यूजीलैंडगुवाहाटी3:00 PM
24 अक्टूबरपाकिस्तान vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंकाइंदौर3:00 PM
26 अक्टूबरइंग्लैंड vs न्यूजीलैंडगुवाहाटी11:00 AM
26 अक्टूबरभारत vs बांग्लादेशबेंगलुरु3:00 PM
29 अक्टूबरसेमीफाइनल 1गुवाहाटी/कोलंबो3:00 PM
30 अक्टूबरसेमीफाइनल 2बेंगलुरु3:00 PM
2 नवम्बरफाइनलकोलंबो/बेंगलुरु3:00 PM

ऑस्ट्रेलिया की WTC 2025 फाइनल में हार का IPL 2025 कनेक्शन, मिचेल जॉनसन ने हेजलवुड पर साधा निशाना

डेब्यू मैच में गेंदबाज की भयानक पिटाई, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड, 4 ओवर में लुटा दिए इतने रन

BCCI ने जनवरी से नहीं किया भुगतान, अब दैनिक भत्ते में की कटौती, नई ट्रैवेल पॉलिसी में मिलेंगे इतने रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version