भारत में होगा वर्ल्डकप, पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई, क्या इंडिया खेलने आएगी पाक टीम! जानें अपडेट

ICC 2025 Women's World Cup Qualifier: फातिमा सना की कप्तानी में पाकिस्तान ने ICC महिला विश्व कप 2025 क्वालिफायर में लगातार चौथी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया. गुरुवार को लाहौर में थाईलैंड को 87 रन से हराकर पाकिस्तान ने विश्व कप में अपनी जगह पक्की की. यह टूर्नामेंट भारत में सितंबर के अंत में आयोजित होगा, लेकिन पाकिस्तान भारत नहीं आएगा. इस वजह से विश्व कप "हाइब्रिड मॉडल" में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान के मैच किसी तटवर्ती देश में होंगे.

By Anant Narayan Shukla | April 18, 2025 7:14 AM
an image

ICC 2025 Women’s World Cup Qualifier: फातिमा सना की अगुवाई में पाकिस्तान ने ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालिफायर में अपनी अजेय रफ्तार जारी रखते हुए विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह टूर्नामेंट इस साल के अंत में भारत में आयोजित होना है. मेजबान पाकिस्तान ने गुरुवार को लाहौर में थाईलैंड को 87 रनों से हराकर चार में से चार मैच जीत लिए और विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली. पाकिस्तान के क्वालिफाई करने के साथ यह भी तय हो गया है कि टूर्नामेंट “हाइब्रिड मॉडल” में आयोजित होगा, क्योंकि पाकिस्तान भारत आकर टूर्नामेंट नहीं खेलेगा, जो सितंबर के अंत में शुरू होने वाला है.

पहली बार विश्व कप क्वालिफायर की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान ने शुरुआत में फातिमा सना की कप्तानी वाली टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 38 रन की जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. उनका सबसे शानदार प्रदर्शन वेस्ट इंडीज के खिलाफ देखने को मिला, जब हैली मैथ्यूज की टीम 65 रन के अंतर से मात खा गई.

इसके बाद पाकिस्तान ने थाईलैंड को 87 रन से हराकर उपलब्ध दो क्वालिफाइंग स्थानों में से पहला स्थान हासिल कर लिया. इस मैच में फातिमा सना (59 गेंदों में 62 रन, छह चौके और एक छक्का) और सिदरा अमीन (105 गेंदों में 80 रन, नौ चौके) की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 205/6 रन बनाए. गेंदबाज़ी में भी फातिमा ने 3/39 का शानदार प्रदर्शन किया. थाईलैंड की कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन तक नहीं पहुंच सकी और पूरी टीम 34.4 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई. रमीम शमीम (3/18) और नशरा संधू (3/19) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की.

चार मैचों में चार जीत के साथ पाकिस्तान ने विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि क्वालिफायर्स में एक और स्थान के लिए मुकाबला अभी बाकी है. भारत मेजबान होने के कारण पहले ही क्वालिफाई कर चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने ICC महिला चैंपियनशिप 2022-25 के टॉप-6 में रहकर क्वालिफिकेशन हासिल किया. बांग्लादेश ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं और अगला मुकाबला पाकिस्तान से है, ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत है.

हाइब्रिड मॉडल में भारत में आयोजित विश्वकप

BCCI ने तिरुवनंतपुरम को टूर्नामेंट के एक संभावित स्थल के रूप में चुना है. यह फैसला हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डों के बीच हुए “हाइब्रिड मॉडल” समझौते के तहत लिया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान विश्व कप में क्वालिफाई करता है, तो उसके सभी मैच श्रीलंका या दुबई जैसे पड़ोसी देशों में आयोजित किए जाएंगे. भारत में BCCI द्वारा चुने गए अन्य स्थानों पर वीजा या इमिग्रेशन की सुविधा नहीं है, सिर्फ तिरुवनंतपुरम को छोड़कर. 

चूंकि पाकिस्तान भारत में ICC टूर्नामेंट नहीं खेलेगा, इसलिए BCCI की योजना है कि जो भी टीमें पाकिस्तान से भिड़ेंगी, वे भारत के दक्षिणी तट से उड़ान भरेंगी. भारत में जिन अन्य स्थानों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, मुल्लांपुर और इंदौर शामिल हैं.

18 साल का हुआ IPL, जानें अब तक किसके नाम हैं सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सर्वाधिक विकेट

‘पिच पर गेंद…’ MI के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बोले पैट कमिंस, बताया कहां हो गई चूक

Dhirendra Shastri Video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शिखर धवन को किया बोल्ड, बल्ले से चौके-छक्के की बरसात, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version