IML 2025: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला गुरुवार को इंडिया मास्टर्स से होगा. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना नंबर 2 पर काबिज इंडिया मास्टर्स से होगा. International Masters League.
इंग्लैंड मास्टर्स की मजबूत शुरुआत
इंग्लैंड मास्टर्स (England Masters) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इयोन मोर्गन और टिम एम्ब्रोस की विस्फोटक पारियों की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया. फिल मस्टर्ड (17 गेंदों पर 17 रन) ने मोर्गन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. मोर्गन ने 27 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे. England vs Australia.
मस्टर्ड को ब्रायस मैकगेन ने आउट किया. मोर्गन के आउट होने के बाद एम्ब्रोस ने पारी संभाली और डैरेन मैडी (29 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. एम्ब्रोस ने 44 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे. टिम ब्रेसनन (8 गेंदों पर नाबाद 18 रन) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 209/5 का स्कोर खड़ा किया. AUS vs ENG
8️⃣3️⃣* off 3️⃣9️⃣ – A Performance to Remember! 💪
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 12, 2025
Nathan Reardon had all the reasons to take home the POTM 🏆 for today’s game! 🙌#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/QSIwQ0RoFb
ऑस्ट्रेलियाई क्रिश्चियन-रियरडन की विस्फोटक बल्लेबाजी
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स (Australia Masters) ने अपने बल्लेबाजी क्रम में रणनीतिक बदलाव किया. शॉन मार्श और डेनियल क्रिश्चियन की नई सलामी जोड़ी ने 52 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. मार्श ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए. क्रिश्चियन ने 28 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे.
क्रिश्चियन के आउट होने के बाद नाथन रियरडन ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 39 गेंदों पर 83 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे. क्रिश्चियन और रियरडन के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद रियरडन ने बेन कटिंग (12 रन) और पीटर नेविल (28 रन) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन टिम ब्रेसनन ने अपने शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड मास्टर्स की वापसी कराई.
ब्रेसनन ने 5 विकेट झटके. उन्होंने पहले क्रिश्चियन, फिर नेविल और जेम्स पैटिंसन को लगातार गेंदों पर आउट किया. अंत में बेन लॉफलिन को आउट करके ब्रेसनन ने पांचवां विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में दो रन की जरूरत थी. ऐसे में कप्तान शेन वॉटसन ने संयम बनाए रखा और पांच गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई.
𝐎𝐍𝐄 𝐒𝐓𝐄𝐏 𝐂𝐋𝐎𝐒𝐄𝐑 𝐓𝐎 𝐆𝐋𝐎𝐑𝐘! 🤌🏆
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 12, 2025
They fought through every challenge, and now the #AustraliaMasters have their sights set on the ultimate prize! 💛#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/uZIBhjBqYi
अब सेमीफाइनल में India Masters vs Australia Masters
इंडिया मास्टर्स (India Masters) की टीम ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी में अपने पांच लीग मैचों में आठ अंक हासिल कर अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया. अब इंडिया मास्टर्स का मुकाबला गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स (IND vs AUS) से होगा. यह मुकाबला भी रायपुर में ही खेला जाएगा. शाम को 7.30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में कप्तान सचिन तेंदुलकर की वापसी हो सकती है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. India Masters vs Australia Masters.
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कुमार संगकारा की श्रीलंका टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज मास्टर्स से भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला रविवार 16 मार्च को खेला जाएगा. ये दोनों मुकाबले भी रायपुर में ही होंगे. आप इन सभी मुकाबलों का आनंद टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स पर उठा सकते हैं, जबकि जियोहॉटस्टार पर मैच का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
𝐓𝐇𝐄 𝐂𝐀𝐑𝐈𝐁𝐁𝐄𝐀𝐍 𝐂𝐑𝐄𝐖 𝐆𝐄𝐓𝐒 𝐓𝐇𝐄 𝐐 ✅🙌
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 12, 2025
A campaign full of power-hitting and electrifying cricket, and they’re not done yet! next stop ➡️ the Semi-Finals! 🔥#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/etllKyjftN
इंडिया मास्टर्स टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन और सौरभ तिवारी.
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: शेन वॉटसन (कप्तान), कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेट कीपर), पीटर नेविल (विकेट कीपर), बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी.
‘क्रिकेट के मक्का’ को 45 करोड़ का नुकसान, भारतीय क्रिकेट बना वजह, अब ऐसे होगी भरपाई
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा