IML 2025: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के शेन वॉटसन ने महज 48 गेंदों में शतक जड़ा, लेकिन वेस्टइंडीज मास्टर्स के लेंडल सिमंस की 44 गेंदों में नाबाद 94 रनों की आक्रामक पारी ने इस पारी को फीका कर दिया. सिमंस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. Australia Masters vs West Indies Masters.
वॉटसन की विस्फोटक पारी
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के लिए पारी की शुरुआत शेन वॉटसन और बेन डंक (11 गेंदों में 15 रन) ने की. दोनों ने मिलकर 34 रनों की साझेदारी की. इसके बाद वॉटसन ने कालम फर्ग्यूसन (15 गेंदों में 13 रन) के साथ मिलकर 83 रन जोड़े. तीसरे विकेट के लिए डेनियल क्रिश्चियन (15 गेंदों में 32 रन) के साथ 54 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
वॉटसन ने वेस्टइंडीज के सुलेमान बेन की गेंदबाजी पर खासतौर पर आक्रामक रुख अपनाया और एक ही ओवर में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 21 रन बटोरे. हालांकि, उन्हें एश्ले नर्स ने 80 रन पर जीवनदान दिया, लेकिन आखिरकार वही गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल रहा. वॉटसन ने 52 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में एश्ले नर्स सबसे सफल रहे, जिन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि जेरोम टेलर और रवि रामपॉल ने 2-2 विकेट झटके. INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE
𝑾𝒂𝒕𝒕𝒐 wasted no ⏱️👉 𝒇𝒊𝒓𝒔𝒕-𝒆𝒗𝒆𝒓 #IMLT20 century in just 4️⃣8️⃣ balls! 👏#TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/zk7NmnucdV
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 24, 2025
सिमंस और स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (12 गेंदों में 11 रन) जल्दी आउट हो गए, लेकिन उनके साथी ड्वेन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की. स्मिथ ने 29 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके बाद लेंडल सिमंस ने कमान संभाली और शानदार अर्धशतक जमाया. उनके साथ ब्रायन लारा ने भी 21 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली और सिमंस के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की.
𝐀 𝐒𝐢𝐦𝐦𝐨𝐧𝐬 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥! 💣
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 24, 2025
Lendl Simmons’ explosive hitting fired #WestIndiesMasters to a commanding victory over #AustraliaMasters! 🔥#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/BLFuHuRd6a
आखिरी ओवरों में सिमंस का जलवा
आखिरी तीन ओवरों में वेस्टइंडीज को 38 रनों की जरूरत थी. सिमंस और विकेटकीपर चाडविक वॉल्टन (11 गेंदों में 23 नाबाद रन) ने डेनियल क्रिश्चियन के ओवर में तीन चौके जड़कर रन अंतर को 17 तक कम कर दिया. इसके बाद, वेस्टइंडीज ने चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. लेंडल सिमंस 44 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी इस शानदार पारी ने शेन वॉटसन के शतक को भी पीछे छोड़ दिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स को शानदार जीत दिलाई.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-
झारखंड के बिदू-चांदान की प्रेम कहानी ने संताली समाज को दी ओलचिकी लिपि, अब होती है पूजा
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा