IML 2025: भारत बना चैंपियन, सचिन की टीम ने किया कमाल, 50,000 दर्शक बनें गवाह

IML 2025: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने 149 रनों के लक्ष्य को 17.1 ओवर में हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 50 गेंद पर 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | March 16, 2025 11:29 PM
an image

IML 2025: इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रायपुर में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. सेमीफाइनल की जीत के हीरो युवराज सिंह 13 रन बनाकर नाबाद रहे. सबसे बड़ा धमाल विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने किया है. उन्होंने 50 गेंद पर 74 रनों की बेजोड़ पारी खेली और भारत की जीत की पटकथा लिखी. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.

25 रन बनाकर आउट हुए मास्टर ब्लास्टर

मास्टर ब्लास्टर ने 18 गेंद पर 25 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 18 गेंद पर 2 चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को 148 के स्कोर पर रोक दिया. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार भी बड़ी साझेदारी नहीं होने दी. हालांकि, कुछ गेंदबाज महंगे साबित हुए, लेकिन स्पिनरों ने रनों पर ब्रेक लगाने का काम किया.

अंबाती रायुडू और सचिन ने दी भारत को शानदार शुरुआत

भारत को जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य मिला. सचिन और अंबाती ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने 67 रनों की साझेदारी की. सचिन को बेस्ट ने 25 के स्कोर पर वाल्टन के हाथों कैच करा दिया. लेकिन दूसरे छोर से रायुडू का आक्रमण जारी रहा. उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और ब्रायन लारा की टीम की हार के कारण बने. युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 11 गेंद पर 13 रन बनाए. बिन्नी ने 9 गेंद पर 16 रन बनाए और दो बड़े-बड़े छक्के लगाए. भारत ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

विनय कुमार ने चटकाए 3 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम को पहला झटका चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर लगा, जब कप्तान लारा 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. विनय कुमार की एक शानदार गेंद पर पवन नेगी ने कमाल का कैच पकड़ा. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक 57 रन सिमंस ने बनाए, जिन्हें विनय कुमार ने आउट किया. सलामी बल्लेबाज स्मिथ भी 45 रन बनाकर नदीम का शिकार हुए. 5 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए.

ये भी पढ़ें…

समलैंगिक विवाह और बच्चे, WPL में धमाल मचाने वाली नैट साइवर ब्रंट की जिंदगी है निराली

एक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6 छक्के, दहल गया अफगानिस्तान, Video

कीवी तो नहीं, लेकिन खिलाड़ी जरूर उड़ते हैं, अब न्यूजीलैंड के इस होनहार ने लिया हवाई कैच, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version