IML 2025: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. मंगलवार को रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) ने लेंडल सिमंस के शानदार शतक, ब्रायन लारा की अनुभवी पारी और रवि रामपॉल के घातक पांच विकेट के प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 29 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. WI vs SA.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 200/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स (South Africa Masters) के आक्रमण का सामना करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेंडल सिमंस (108 रन), कप्तान ब्रायन लारा (29 रन) और चैडविक वाल्टन (नाबाद 38 रन) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाया. हालांकि, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ड्वेन स्मिथ (5) और विलियम पर्किन्स (5) जल्दी आउट हो गए थे. गार्नेट क्रुगर ने इन दोनों को पवेलियन भेजा. इसके बाद लेंडल सिमंस और ब्रायन लारा ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की मजबूत साझेदारी की. International Masters League.
लेंडल सिमंस (Lendl Simons) ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. दूसरी ओर, लारा ने अपने खास अंदाज में शॉट खेले. उन्होंने अल्वीरो पीटरसन की गेंद पर लगातार एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी लय दिखाई. सिमंस ने 54 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे. सिमंस के शतक के बाद टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मखाया एनटिनी ने सिमंस को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की वापसी कराई. सिमंस की 59 गेंदों की पारी के बाद लारा (Brian Lara) भी 34 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, चैडविक वाल्टन ने अंत तक शानदार बल्लेबाजी की और छह छक्कों की मदद से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
𝐑𝐚𝐢𝐬𝐞 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐁𝐚𝐭, 𝐒𝐢𝐦𝐦𝐨! 💯🔥
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 11, 2025
Lendl Simmons delivers a masterclass, bringing up a stunning century and standing tall at the crease! An innings to remember! 🙌#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/cYLJWUkdwx
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की शुरुआत अच्छी रही. रिचर्ड लेवी ने 44 रन की तेज पारी खेली. जैक्स कैलिस और जैक्स रूडोल्फ ने 78 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस दौरान खेल वेस्टइंडीज मास्टर्स के हाथ से फिसलता दिख रहा था. लेकिन लेंडल सिमंस ने रूडोल्फ (39) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की साझेदारी तोड़ दी. इसके बाद रवि रामपॉल ने अपने दूसरे स्पेल में खेल को पूरी तरह बदल दिया.
𝑶𝒏 𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒆 𝑵𝒆𝒙𝒕! ⏩
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 11, 2025
A commanding 29-run win for #WestIndiesMasters over #SouthAfricaMasters secures their 𝑺𝒆𝒎𝒊-𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍 𝒃𝒆𝒓𝒕𝒉! 🎟️#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/ftpviT72Sy
रामपॉल ने पांच गेंदों के भीतर कैलिस (45), फरहान बेहारदीन और डेन विलास के विकेट चटका दिए. उन्होंने हाशिम अमला (3) को भी पवेलियन भेजा. रामपॉल ने अपने अंतिम ओवर में रयान मैकलारेन का विकेट लेकर पांच विकेट पूरे किए. इस घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की पारी 171/8 पर सिमट गई और वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 29 रनों से मुकाबला जीत लिया. रामपॉल के अलावा लेंडल सिमंस और सुलेमान बेन ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.
इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स का सफर खत्म हो गया. वेस्टइंडीज मास्टर्स की इस जीत के हीरो लेंडल सिमंस और रवि रामपॉल रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. श्रीलंका और भारत 5 मैचों में 4 जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जबकि आज 12 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में अगर कंगारू टीम जीत दर्ज करती है, तो उसके पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.
IML 2025- प्वाइंट्स टेबल
रैंक | टीम | मैच | जीत | हार | अंक | नेट रन रेट (NRR) |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | श्रीलंका मास्टर्स | 5 | 4 | 1 | 8 | 1.400 |
2 | इंडिया मास्टर्स | 5 | 4 | 1 | 8 | 1.036 |
3 | वेस्टइंडीज मास्टर्स | 5 | 3 | 2 | 6 | 0.197 |
4 | ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स | 4 | 2 | 2 | 4 | 2.631 |
5 | दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स | 5 | 1 | 4 | 2 | -2.750 |
6 | इंग्लैंड मास्टर्स | 4 | 0 | 4 | 0 | -2.335 |
रोहित शर्मा को लेकर वीरेंद्र सहवाग की तमन्ना, 2027 के विश्वकप को लेकर कह दी बड़ी बात
‘मिशन बदलापुर’ पर हैं रोहित शर्मा! रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा, हिटमैन ने क्यों नहीं लिया संन्यास?
जमकर थिरके धोनी और रैना और ऋषभ पंत, संगीत सेरेमनी में दिग्गजों का डांस वीडियो वायरल
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा