पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स आने वाले इंटरकॉंटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) में अफ्रीकी लायंस की कप्तानी करेंगे. यह चैम्पीयन्शिप 27 मई से 5 जून तक शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में खेली जाएगी. ILC की ओर से जारी एक प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के बारे में बताते हुए मालिक कृष्णा शेट्टी ने कहा, “हम हर्शेल गिब्स का अफ्रीकी लायंस में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. उनका विशाल अनुभव, जबरदस्त प्रतिस्पर्धात्मकता, और नेतृत्व न केवल मैदान पर हमारी टीम को मजबूत करेगा बल्कि पूरे अफ्रीका में उभरते खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा.”
अफ्रीकी लायंस के बारे में बात करते हुए, इंटरकांटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) के संस्थापक और निदेशक गौरव कमल ने कहा, “हम अफ्रीकी लायंस का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं. उनकी भागीदारी टूर्नामेंट में नई ऊर्जा और एक शक्तिशाली विरासत लाती है, जो फैंस को रोमांचक प्रदर्शन और क्रिकेटिंग महाद्वीपों के बीच एक गहरा रिश्ता बनाएगी.”
कौन-कौन से खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे
इस लीग में सुरेश रैना एशियन किंग्स टीम का नेतृत्व करेंगे. एशियन किंग्स सितारों से सजी टीम उतारने वाली है जिसमें सुरेश रैना, पूर्व श्रीलंकाई ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और पूर्व अफगानिस्तान कप्तान असगर अफगान शामिल हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी इंटरकांटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) में खेलते हुए दिखाई देंगे.
इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते हुए दिखेंगे. इनमें दिलशान, पूर्व न्यूजीलैंड बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और पूर्व अफगानिस्तान कप्तान असगर अफगान के साथ पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी भी इस टूर्नामेंट में इंडियन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. छह महाद्वीप, छह टीमें, और 18 मुकाबलों की रोमांचक क्रिकेट के साथ, ILC खेल की सीमाओं को एक नया नजरिया देने में सक्षम है.
ये टीमें लेंगी हिस्सा
इस चैंपियनशिप में छह टीमें हिस्सा लेंगी. अफ्रीकी लायंस, ट्रांस टाइटंस (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड), यूरो ग्लेडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स, एशियन किंग्स और इंडियन वॉरियर्स. ये छह प्रतिष्ठित टीमें छह वैश्विक क्षेत्रों को दर्शाएंगी.
रिपोर्ट- ऋषिका पोद्दार.
मैदान पर माही, स्टैंड्स में धोनी! हमशक्ल को देख हैरान हुए लोग, कौन है कैप्टन कूल की तरह दिखने वाला शख्स?
IPL 2025 में राजस्थान का सफर खत्म, संजू सैमसन ने कहीं आखिरी बातें, वैभव की तारीफ में बोले, उसके लिए…
CSK की दसवीं हार, शर्मनाक प्रदर्शन के लिए धोनी ने इन कारणों को ठहराया, दो खिलाड़ियों पर लुटाई तारीफ