Emerging Teams Asia Cup: भारत ए ने शनिवार को एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के पहले मैच में पाकिस्तान ए को 7 रनों के मामूली अंतर से हरा दिया. ओमान के अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर बनाया.
Another last-over finish in an #INDvPAK match! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2024
India A held their nerves to register a 7-run victory in the #GreatestRivalry! 💪
📺 Next on #EmergingAsiaCupOnStar 👉 #SLvHK | SUN, 2:30 PM Onwards! pic.twitter.com/43OOFm5qu7
भारत की पारी में तिलक वर्मा ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 36 और अभिषेक शर्मा 35 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत ने पहले पावरप्ले में 68 रन बनाये लेकिन स्पिनरों के आने से पाकिस्तान की मैच में वापसी हो गयी. नियमित अंतराल पर झटके मिलने के बावजूद भारत बोर्ड पर मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए. जवाब में, पाकिस्तान ने अच्छा संघर्ष किया और कुछ समय के लिए मैच में भारत पर हावी भी रहा, लेकिन तिलक वर्मा की अगुवाई वाली टीम भारत ने उल्लेखनीय वापसी की.
पाकिस्तान के लिए अराफात मिन्हास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. भारत के लिए अंशुल कंबोज 33 रन देकर 3 विकेट लेकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. पाकिस्तान की पारी के दौरान रमनदीप (Ramandeep) ने एक शानदार कैच लिया. रमनदीप ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा. ओपनर यासिर खान क्रीज पर जम चुके थे और खतरनाक हो रही उनकी पारी में अंशुल कंबोज की एक गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री पर लपके गए. भारत के लिए मैन ऑफ द मैच अंशुल कंबोज रहे.
WHAT DID YOU JUST DO RAMANDEEP! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2024
A stunning catch from Ramandeep Singh gets rid of the dangerous Yasir Khan! 👋
📺 Watch 👉 #EmergingAsiaCupOnStar | #INDvPAK, LIVE NOW! pic.twitter.com/EyyDkEbsM7
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा