इंग्लैंड में फिर आया वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफान, 52 गेंद पर शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND U19 vs ENG U19: टीम इंडिया के अंडर-19 ओपनर वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ यूथ सीरीज में लगातार धमाल मचा रहे हैं और पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में भी उनकी बल्लेबाजी का चमत्कार देखने को मिला. 14 साल के वैभव मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और तीसरे वनडे में उन्होंने सबसे तेज शतक जड़ दिया है.

By AmleshNandan Sinha | July 5, 2025 7:08 PM
an image

IND U19 vs ENG U19: टीम इंडिया के अंडर-19 ओपनर वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ यूथ सीरीज में लगातार धमाल मचा रहे हैं और पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में भी उनकी बल्लेबाजी का चमत्कार देखने को मिला. 14 साल के वैभव मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और इसी का नतीजा है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वॉर्सेस्टर में शनिवार को खेले गए चौथे वनडे में सूर्यवंशी ने अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. सूर्यवंशी ने आखिरकार 52 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे. आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के इनाम के रूप में सूर्यवंशी को भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिली है. Vaibhav Suryavanshi storm came again created world record by 52 balls century

यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के बाद, किशोर सनसनी सूर्यवंशी ने अपने हाथ हवा में उठाए. उन्होंने अपना हेलमेट उतारा, उसे चूमा और दर्शकों की तालियों का आनंद लिया. सूर्यवंशी अंत में 78 गेंदों पर 143 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी पारी में 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे. उन्हें बेन मेयस ने पवेलियन वापस भेजा. इस पारी के दौरान सूर्यवंशी ने पुरुष युवा वनडे मैचों में सबसे तेज शतक भी दर्ज किया और पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया था.

आयुष म्हात्रे फिर हुए नाकाम

युवा खिलाड़ी ने शुरू से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए और मेजबान टीम के पास उनके हमले को रोकने के लिए कोई जवाब नहीं था. चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिनर, सूर्यवंशी ने किसी को भी नहीं बख्शा और इंग्लैंड को हैरान कर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत में धीमी शुरुआत की क्योंकि उन्हें वॉर्सेस्टर की परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की जरूरत थी. हालांकि, कुछ समय के बाद, दक्षिणपंथी ने मैदान के चारों ओर गेंद को मारा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चौथे ओवर में जेम्स मिंटो की गेंद पर अपने सलामी जोड़ीदार आयुष म्हात्रे (5) को खो दिया.

कमेंटेटर्स ने की जमकर तारीफ

सूर्यवंशी के साथ बीच में विहान मल्होत्रा ​​शामिल हो गए. युवा खिलाड़ी ने आक्रामक होने की भूमिका निभाई, जबकि विहान ने दूसरे स्थान पर रहते हुए आक्रमण को देखने के लिए नॉन-स्ट्राइकर छोर पर सबसे अच्छी पारी खेली. उनके आक्रामक अंदाज़ के दौरान, कमेंटेटर ने कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी स्टेरॉयड पर युवराज सिंह की तरह है.’ प्रसारणकर्ता युवा खिलाड़ी के कारनामों की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने इंग्लैंड में इससे बेहतर बॉल-स्ट्राइकिंग देखी है. यह लड़का एक जीनियस है.’

लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं सूर्यवंशी

सूर्यवंशी मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. चौथे वनडे से पहले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 48, 45 और 86 रन बनाए थे. पहले दो वनडे में अर्धशतक से चूकने के बाद सूर्यवंशी ने तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की और उनकी पारी की बदौलत मेहमान टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल की. इस सप्ताह की शुरुआत में सूर्यवंशी और भारत की अंडर-19 टीम के बाकी खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल देखा. इस युवा खिलाड़ी ने शुभमन गिल के दोहरे शतक को करीब से देखा.

ये भी पढ़ें…

चौथे दिन का खेल शुरू, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

डक की बाढ़! IND vs ENG टेस्ट में दस हजारवां बल्लेबाज शून्य पर हुआ आउट, 148 साल पहले ये था पहला बैटर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version