भारतीय टीम गुरुवार 11 जनवरी को अफगानिस्तान के साथ अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारत के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अफगानिस्तान से अभी तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं हारी है. मैच से पहले ये खबर निकल के सामने आ रही है कि राशिद खान बतौर खिलाड़ी इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. राशिद खान ने कुछ समय पहले ही लोअर बैक की सर्जरी कराई है. राशिद खान को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अफगानिस्तान स्क्वाड में शामिल किया गया, मैच से ठीक एक दिन पहले अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि राशिद को प्लेइंग 11 के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा.
संबंधित खबर
और खबरें