भारतीय टीम गुरुवार 11 जनवरी को अफगानिस्तान के साथ अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारत के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अफगानिस्तान से अभी तक एक भी टी20 मुकाबला नहीं हारी है. मैच से पहले ये खबर निकल के सामने आ रही है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले मुकाबले से हटने का फैसला किया है. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. टी20 मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. वनडे विश्व कप 2023 को लेकर रोहित शर्मा ने खुद को टी20 से दूर रखा था. रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. भारतीय टीम की निगाहें अपनी रिकॉर्ड जीत को कायम रखने की होगी. वहीं अफगानिस्तान टीम की नजर भारत के खिलाफ अपने पहले जीत पर होगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं मोहाली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें