भारतीय टीम अभी अफगानिस्तान टीम की साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के साथ रविवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला. खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को 26 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हरा दिया. भारत ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसने 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जयसवाल ने इंदौर में 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरीं. जायसवाल ने कहा कि यह सब भारतीय टीम प्रबंधन, विशेषकर कप्तान के कारण संभव हो सका. उन्होंने मुझे इस प्रकार की बल्लेबाजी के लिए प्रेरित किया.
संबंधित खबर
और खबरें