भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में हैं. भारतीय टीम बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे खेलने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतएगी. भारतीय टीम अफगानिस्तान से अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. वहीं अफगानिस्तान टीम की नजर भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की होगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खाता इस सीरीज में नहीं खुला है. वह खेले गए दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट होकर वापस लौटे हैं. बता दें, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने टी20 में 12000 रन पूरे करने से केवल छह रन दूर हैं. विराट कोहली की नजर एक नए रिकॉर्ड पर होगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
संबंधित खबर
और खबरें