Home Badi Khabar Ind vs Aus 3rd ODI: वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वनडे हारने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

Ind vs Aus 3rd ODI: वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वनडे हारने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

0
Ind vs Aus 3rd ODI: वर्ल्ड कप से पहले आखिरी वनडे हारने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
Pokhara: Rescue operation underway after a Yeti Airlines' passenger plane with 72 people onboard crashed into a gorge while landing at the Pokhara airport, Sunday, Jan. 15, 2023. At least 32 people lost their lives in the incident, according to officials. (PTI Photo)(PTI01_15_2023_000148B)

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथें हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में बधुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 66 रनों से हरा दिया. हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार को अधिक तवज्जो नहीं दिया और उन्होंने कहा, हमारी टीम अच्छी स्थिति में है, हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर कोई भ्रम नहीं : रोहित

कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैचों में भारत के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि टीम प्रबंधन विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति में नहीं है. रोहित ने कहा, हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं. जब हम (विश्व कप की) 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं और वह कौन सा खिलाड़ी है जो हमारे लिए यह भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा, हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं. हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. रोहित ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ मैच में चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली 66 रन की हर को बहुत तवज्जो नहीं देते. उन्होंने कहा, पिछले सात-आठ मैचों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने भिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया. कुछ अवसरों पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपटे. दुर्भाग्य से आज परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने जा रहा हूं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन से खुश

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए यह विश्व कप 2023 से पहले टीम के लिए अच्छा संकेत बताया. कमिंस ने कहा, स्टार्क और मैक्सवेल ने शानदार वापसी की. इन दोनों ने पिछले दो महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी. मैक्सवेल ने चार विकेट लिए और स्टार्क अच्छी लय में दिख रहा है, इसलिए यह मेरे लिए खुशी की बात है. मिशेल मार्श ने डेविड वार्नर के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और कमिंस ने संकेत दिए कि विश्व कप में भी यह दोनों पारी का आगाज कर सकते हैं. उन्होंने कहा, मार्श और वार्नर ने आज जिस तरह से शुरुआत की उससे वह खतरनाक जोड़ी नजर आ रही है.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान, इन 150 खिलाड़ियों पर होगी नजर, देखें Full Squads

लगातार छठी हार से बची ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया. वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ और लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर भारतीय टीम को 49.4 ओवर में 286 रनों पर समेट दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में लगातार छठी हार से खुद को बचा लिया. हालांकि भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज को पहले ही 2-1 से जीत चुकी थी. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 81 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version