IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (22 मार्च) चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि विशाखापत्तनम में खेल गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में अब चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक हो गया. ये मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, इस मैदान पर टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. टेस्ट हो या वनडे टीम यहां पिछले 36 साल से ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारी है.
संबंधित खबर
और खबरें