टीम इंडिया में बदलाव के आसार न के बराबर
तीसरे वनडे में टीम इंडिया में बदलाव के आसार न के बराबर है. पिछले में मैच में क्रिकेट इतिहास की सबसे बुरी हार झेलने के बावजूद भारतीय टीम अपनी उसी प्लेइंग 11 को मैदान में उतार सकती है. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए स्पिन विभाग कुलदीप, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को साथ लेकर चल सकते हैं. जबकि वाशिंगटन सुंदर भी इस बार प्लेइंग इलेवन जगह बना सकते हैं. वहीं, लगातार दो बार गोल्डन डक होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग 11 में बरकरार रखा जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया इस निर्णायक मुकाबले में पांच बल्लेबाज, दो स्पिन और एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर, दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो सकता है बदलाव
वहीं, तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि अगर डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल फिट होते हैं तो वह प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में मार्नस लाबुशेन को बाहर बैठाया जा सकता है. कप्तान स्टीव स्मिथ इस मैच में सीन एबॉट और नॉथन एलिस की जगह एश्टन एगर को मौका दे सकते हैं. ऐसे में कंगारू टीम के पास दो स्पिन ऑलराउंडर, एक स्पिनर, एक तेज गेंदबाज, तीन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर और चार बल्लेबाज का प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन होगा.
Also Read: IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: आज होगा वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव
भारत संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शामी.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, सीन एबॉट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क.