IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त, बुमराह-सिराज ने झटके 4-4 विकेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की.

By Anant Narayan Shukla | December 7, 2024 3:42 PM
feature

IND vs AUS:  गुलाबी गेंद के डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 157 रन की लीड दिलाई. ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में 140 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके 4 छक्के लगाए. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 64 रन की पारी खेली.

भारत की तरफ से अनुभवी पेसर जसप्रीत बुमराह ने आज सुबह दो सफलताएं जल्दी दिलाईं. नाथन मैक्स्वीनी और स्टीव स्मिथ को कल के स्कोर में मात्र 17 रन जोड़ने के बाद ही आउट किया लेकिन उनके दबाव को ट्रेविस हेड ने अपनी पारी से कम कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने भी चार विकेट लिए. खतरनाक बन रहे ट्रेविस हेड को सिराज ने ही अपनी शानदार यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया. पचासा ठोकने वाल लाबुशेन को नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना शिकार बनाया. जबकि एक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया. 

अद्भुत उपलब्धि! इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बना डाले 5 लाख रन, जानिए अब तक भारत ने कितने रन बनाए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version