IND vs AUS: बुमराह का जलवा ऑस्ट्रेलिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. उनकी घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह की शानदार गेंदबाजी को अब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भी प्रशंसा मिली है. एंथनी अल्बानीस ने मजाक में एक कानून बनाने का सुझाव दिया है. सिडनी में सीरीज के फाइनल से दो दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी पीएम अल्बनीजीज और उनकी मंगेतर जोडी हेडन की तरफ से नए साल के रिसेप्शन के लिए किरिबिली हाउस में इकट्ठा हुए.
सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीजी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करने के दौरान अल्बानीजी ने बुमराह की सराहना की. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अल्बानीज़ ने मजाक में कहा, “हम यहाँ एक कानून पारित कर सकते हैं जिसके अनुसार उन्हें बाएं हाथ से या एक कदम आगे बढ़कर गेंदबाजी करनी होगी. वे जब भी वह गेंदबाजी करने आए हैं, वह बहुत रोमांचक रहा है. अल्बानीजी ने बाद में सोशल मीडिया पर लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीमों ने इस बार की गर्मियों में हमें क्रिकेट का लाजवाब समय दिया है.
Australian PM said, "we could pass a law here that says Jasprit Bumrah has to bowl left-handed or off one step. Every time he has come onto bowl, he has been very exciting". ( The Age). pic.twitter.com/ZkowQ84FUc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2025
सिडनी टेस्ट का है विशेष महत्व
सिडनी टेस्ट का विशेष महत्व है, यह ग्लेन मैकग्राथ की दिवंगत पत्नी जेन मैकग्राथ की याद में खेला जाता है. 2009 में उनकी कैंसर के कारण दुखद मृत्यु हो गई थी. इस मैच के लिए पूरा मैदान गुलाबी रंग से पूरी तरह ढंका नजर आता है और ऑस्ट्रेलिया में कैंसर सहायता और जागरूकता के लिए आम तौर पर लाखों डॉलर जुटाए जाते हैं. पीएम अल्बनीजी ने कहा, “शुक्रवार को जब पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्राथ फाउंडेशन के महान कार्य के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा. गो ऑस्ट्रेलिया!”
#PinkTest… officially launched 💗
— Sydney Cricket Ground (@scg) January 1, 2025
It's the 17th Pink Test at the SCG, and it's made even more special this year with the news that the @McGrathFdn is taking their care to all cancers.
Buy a Virtual Pink Seat today: https://t.co/lly8d1fSOp pic.twitter.com/rSrfhEfGhy
बुमराह की सीरीज में शानदार गेंदबाजी
बुमराह की गेंदबाजी इस सीरीज में अद्भुत रही है. उन्होंने इस सीरीज के चार मैचों में अब तक 30 विकेट हासिल किए हैं. इस शानदार गेंदबाजी के दम पर वे एक सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे ज्यादा विकेट कपिल देव (32) ने लिए हैं. बुमराह ने इसी सीरीज में टेस्ट मैचों में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. अपने 44वें मैच में वे सबसे कम औसत से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट मैच के लिए सिडनी क्रिकेट मैदान पर कल दिसंबर से उतरेंगे. चौथा टेस्ट मैच 184 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया पिछले 1 दशक से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हारता आ रहा है, लेकिन इस बार वह पूरा जोर लगा रहा है. जबकि भारत के लिए यह सीरीज और इसके साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की आखिरी उम्मीद भी दांव पर लगी होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पलड़ा भारी, इरफान पठान ने जताई जीत की उम्मीद
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा