कमिंस वनडे सीरीज से भी हुए बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बताया कि ‘पैट कमिंस वनडे सीरीज में वापस नहीं आएंगे. वह अभी भी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि घर में क्या हुआ है. हमारे विचार कमिंस और उनके परिवार के साथ क्योंकि वह दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं’. पैट कमिंस का वनडे सीरीज से बहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अंतिम दो टेस्ट में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में भी टीम की कप्तान करते हुए नजर आ सकते हैं.
17 तारीख से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 19 मार्च रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की शुरुआत 22 मार्च को होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा.
Also Read: IND vs AUS: टेस्ट के बाद अब वनडे में होगी जंग, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
वनडे सीरीज के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया स्कॉवड
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया टीम – सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा.