IND vs AUS: भारत से हार का बदला लेंगे,  इंडिया को आगाह करते पैट कमिंस दहाड़े 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मैच कल से पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर कार्यवाहक कप्तानी का दारोमदार रहेगा तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) उपलब्ध रहेंगे. मैच से पहले अपनी प्रेस कांफ्रेंस में पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

By Anant Narayan Shukla | November 21, 2024 1:53 PM
feature

IND vs AUS: भारत में सर्दियां आ रही हैं तो ऑस्ट्रेलिया में गर्मी बढ़ रही है. गर्मी बढ़ने का कारण केवल मौसम नहीं है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ती क्रिकेट प्रतिस्पर्द्धा भी गर्मी बढ़ा रही है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में कल सुबह 7.20 पर टॉस के लिए सिक्का उछाला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच कल से पर्थ में खेला जाएगा. आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है क्योंकि क्रिकेट के दोनों दिग्गज चार की बजाय पांच टेस्ट मैच खेलेंगे. आस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो श्रृंखलाओं में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी. कमिंस ने पहले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है. पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी.

हमारी तैयारी है पक्की

भारत ने पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इनमें से दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही हुई हैं. आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट श्रृंखलायें हार चुकी है. उन्होंने कहा,‘‘अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है. भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी. लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा. भारतीय टीम बहुत अच्छी है लेकिन उनकी तैयारी भी पक्की है. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कप्तान रहे नाथन मैकस्वीनी को टीम में शामिल किया गया है. मैकस्वीनी ने पहले मैच की दूसरी पारी में 88 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था. पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनकी जोरदार सिफारिश की थी. कमिंस ने कहा कि नये बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा.डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिये, वह उसका खेल नहीं है. वॉर्नर ने इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी आसान नहीं डगर

ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में नहीं शामिल हुए थे. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने अपने खिलाड़ियों को आराम देने को महत्ता दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल मार्च में खेली थी. दो मैचों की सीरीज में कंगारू टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. हालांकि वर्तमान ऑस्ट्रेलयाई टीम के लिए कुछ चीजें जरूर चिंतित करने वाली होंगी. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में औसत 36 के आसपास है जबकि उनके कैरियर का औसत 56 से अधिक है. मार्नस लाबुशेन का कैरियर औसत 50 के करीब है लेकिन पिछले दो साल में वह 30 से कम की औसत से रन बना रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में ट्रेविस हेड भारत के लिये बड़ी चुनौती साबित हुए हैं लेकिन उनका भी औसत इस चक्र में 28 के करीब है. उस्मान ख्वाजा को छोडकर कोई आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. विकेटकीपर एलेक्स कारी और कप्तान पैट कमिंस ने कभी-कभी ही अच्छी पारियां खेली हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा केवल पहले टेस्ट के लिए ही की है. उसने टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका देने का ऐलान किया था. नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिश को टेस्ट मैचों में डेब्यू को मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: बचपन से मुझे चुनौतियां पसंद हैं, पर्थ टेस्ट से पहले गरजे बुमराह

भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया:  पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी (डेब्यू), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

अन्य खिलाड़ी- स्कॉट बोलैंड, जोस इंग्लिश

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रोहित शर्मा (अनुपस्थित), शुभमन गिल (चोटिल), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी.

रिजर्व खिलाड़ी- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.

यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ प्रकाशित की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version