IND vs AUS: ब्रेट ली ने बताई अपनी पसंद, चौथे टेस्ट में यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का टर्निंग प्वाइंट

IND vs AUS: चौथे टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगे. ब्रेट ली इस टेस्ट से पहले अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा. उन्होंने रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस मैच में भारत के लिए खास रहेंगे.

By Anant Narayan Shukla | December 23, 2024 12:59 PM
an image

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. बारिश से बाधित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. अब चौथे टेस्ट में दोनों टीमें मेलबर्न में भिड़ेंगी. तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया गया. 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट के लिए ब्रेट ली ने कहा कि उनके संन्यास के बाद भारतीय टीम में अब दो स्पिनर्सी के लिए जगह बची है. ब्रेट ली मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अपनी बात रखी है. 

ब्रेट ली ने कहा कि साल के आखिरी मैच से पहले दोनों टीमें सीरीज में बराबरी पर हैं. चौथा टेस्ट एमसीजी में होने वाला है और खुशी की बात है कि इस मैच के लिए सारी टिकट बिक चुकी हैं. इस मैदान पर भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह होगी कि उनके पास इस मैदान पर सपोर्ट करने के लिए काफी मात्रा में दर्शक होंगे, क्योंकि मेलबर्न में अच्छी संख्या प्रवासी भारतीय रहते हैं. ब्रेट ली ने आगे कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दूसरा और तीसरा टेस्ट जीतेगा. जिसमें वह एडिलेड टेस्ट तो जीत गया, लेकिन ब्रिसबेन में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और वह ड्रॉ हो गया. लेकिन मेलबर्न में भारत का पलड़ा भारी दिखाई देता है. क्योंकि उन्होंने इस मैदान पर पिछले दोनों टेस्ट जीते हैं. इस टेस्ट मैच में भारत के पास यशस्वी जायसवाल हैं, उन्होंने पहले टेस्ट में शतक लगाया, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला शांत है. लेकिन मुझे लगता है वे बॉक्सिंग डे टेस्ट में वे वापसी करेंगे.”

यह खिलाड़ी बनेगा टर्निंग प्वाइंट

भारतीय गेंदबाजों ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह के तो क्या ही कहने उन्होंने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को नेस्तनाबूत करते हुए यह साबित कर दिया गया है कि क्यों वे दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्होंने आगे कहा, “भारतीय टीम से अश्विन ने रिटायरमेंट ले ली है, तो भारत अपनी टीम में दो स्पिनर्स को मौक दे सकता है. सिराज और नीतीश भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. नीतीश गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखा रहे हैं. लेकिन मैं सोच रहा हूं कि भारत ने रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल करने के लिए दो टेस्ट मैच क्यों लिए. उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की, मौके पर उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी भी की. वह मैदान पर बेहतरीन रहे हैं और मुझे लगता है कि वे भारत के लिए चौथे टेस्ट में वही टर्निंग प्वाइंट होंगे.” जडेजा ने तीसरे टेस्ट में 77 रन की पारी खेलकर भारत के लिए फॉलोऑन टालने में मदद की थी. 

चौथे टेस्ट में जीतने कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी

ब्रेट ली ने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर यह मैच पांचवें दिन तक जाए, क्योंकि भारत ने तीसरे टेस्ट में मोमेंटम पा लिया है. उसके बल्लेबाजों ने अंत तक संघर्ष किया और फॉलोऑन को बचाने में भी सफल रहे. उन्होंने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट भी 80 रन तक गिरा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया को और अधिक रन बनाने की जरूरत है और भारत के टॉप ऑर्डर को बेहतर परफॉर्म करने की जरूरत है.   

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में लगातार पसीना बहा रही हैं. भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत जरूरी होगी. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. 1985 से इस मैदान पर भारत ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें से उसे केवल 2 मैचों में जीत हासिल हुई है और दोनों ही जीत भारत को पिछले दो दौरों पर मिली हैं. ऐसे में भारत इस मैदान पर अपनी जीत की हैट्रिक लगााना चाहेगी. 

‘परिवार बाढ़ में फंसा था और आप खेलते रहे…’, अश्विन के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी हैरान, लेटर लिखकर उपलब्धियों को सराहा

Champions Trophy 2025: दुबई में भिड़ेंगे भारत पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी ने कर दिया ऐलान 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version