9 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने होलकर स्टेडियम में पहली पारी में 197 रन बनाये और फिर तीसरे दिन सुबह उसने 76 रन के लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से जीत हासिल की. आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी जिसमें उन्होंने मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों से बात करने के बाद उनकी चिंतायें व्यक्त कीं. इस आकलन के बाद स्थल को तीन डिमैरिट अंक दिये गये.
Also Read: IND vs AUS: हमने बहादुरी नहीं दिखायी, टीम ने परिस्थितियों का डटकर सामना नहीं किया, हार पर बोले रोहित शर्मा
बीसीसीआई को भेजी रिपोर्ट
इस रिपोर्ट को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को भेज दिया गया है जिसके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिये 14 दिन का समय है. ब्रॉड ने कहा, पिच बहुत सूखी थी, इसने बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं मुहैया कराया और इस पर शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी. उन्होंने कहा, मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गयी और इसने कभी कभार पिच की सतह को भी तोड़ना जारी रखा जिस पर जरा भी या कोई भी ‘सीम मूवमेंट’ नहीं मिल रहा था और पूरे मैच के दौरान अत्यधिक और असमान उछाल रहा.
सीरीज में भारत 2-1 से आगे
भारत ने पहले ही सत्र में सात विकेट गंवा दिये थे क्योंकि गेंद शुरुआती आधे घंटे के दौरान ‘स्क्वायर टर्न’ ले रही थी. इससे पहले नागपुर और दिल्ली में खेले गये पहले और दूसरे मैच में भी मुकाबला तीसरे ही दिन निर्णायक स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन इन दोनों पिचों पर आईसीसी ने कोई डिमैरिट अंक नहीं दिये थे. ये दोनों मुकाबले भारत ने आसानी से जीते थे. पहला मैच तो भारत ने पारी और 132 रनों से जीता था.