IND vs AUS: मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ग्रुप चरण के अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में उतरेगा. जबकि, ऑस्ट्रेलिया को अपने ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में भारत को पिछले 14 साल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है. आईसीसी ने पहले सेमीफाइनल के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए नहीं है रिजर्व डे
पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं होने के कारण अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो भारत को बड़ा फायदा होगा. सेमीफाइनल के मुकाबले रद्द होने की स्थिति में नेट रन रेट के आधार पर टीम को फाइनल में जगह दे दी जाती है. भारत का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है. ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. भारत का नेट रन रेट +0.715 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.475 है.
दूसरे सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व डे
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो वह मुकाबला दूसरे दिन खेला जाएगा. पाकिस्तान में बारिश की वजह से दो मुकाबले पहले भी रद्द किए जा चुके हैं. हालांकि पहले सेमीफाइनल के दिन दुबई में बारिश की आशंका नहीं है, इसलिए फैंस को एक शानदार मुकाबला देखने का मौका मिलेगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जम्पा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा