IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे और जसप्रीत बुमराह उनके उपकप्तान होंगे. मोहम्मद शमी को टीम में मौका नहीं दिया गया है. तीन खिलाड़ी रिजर्व में होंगे.

By AmleshNandan Sinha | October 26, 2024 12:29 AM
feature

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, चोटिल मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि उन्होंने नेट पर पूरी ताकत से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है.

IND vs AUS: अभिमन्यु ईश्वरन को मिला मौका

घरेलू क्रिकेट के अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दो विकेटकीपर हैं. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का हिस्सा हैं. मध्यक्रम में केएल राहुल और सरफराज खान हैं. बुमराह, मोहम्मद सिराज और राणा के अलावा अन्य तेज गेंदबाज आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी करेंगे. यह पहली बार है, जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैच होंगे.

IND vs SA T20I: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

Shikhar Dhawan ने इंटरनेट पर क्यों मांगी मदद, ‘गब्बर’ के हेल्थ को लेकर फैंस परेशान

IND vs AUS: तीन स्पिनर भारतीय टीम में

भारतीय टीम में तीन स्पिन-ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर हैं. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को दौरे के लिए नहीं चुना गया है. इस बीच, कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद उन्हें बायें ग्रोइन की पुरानी समस्या के समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेफर कर दिया गया था. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी.

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
ट्रैवल रिजर्व : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version