IND vs AUS, Isa Guha Comment: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मैच के दूसरे दिन 5 विकेट हासिल किए. लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कमेंटेटर ईशा गुहा की जुबान फिसल गई. उन्होंने ऐसी नस्लीय टिप्पणी कर दी कि सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. दूसरे दिन बुमराह ने शुरुआत में ही दो विकेट जल्द निकाल दिए. नाथन मैक्सवीनी का विकेट गिरने के बाद ब्रेट ली ने कहा आज बुमराह ने 4 रन देकर ही 2 विकेट निकाल दिए हैं, यही तो वह प्रदर्शन है, जिसकी आप अपने पूर्व कप्तान से उम्मीद करते हैं. इसके बाद ईशा गुहा ने जवाब देते हुए कहा, “Most Valuable Primate” (सबसे मूल्यवान नरबंदर). ईशा की टिप्पणी में प्रिमेट शब्द से सोशल मीडिया पर उबाल आ गया.
*Isa Guha https://t.co/VgmsHxoG21 pic.twitter.com/zWTJ8HUxXE
— Matt Krawczyk (@mjkrawz) December 15, 2024
विवाद के बाद ईशा ने मांगी माफी
ईशा की इस टिप्पणी के बाद लोगों को 2008 के ‘मंकीगेट’ विवाद की याद आ गई. उस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर कथित तौर पर उन्हें “बंदर” कहने का आरोप लगाया था. हालांकि ईशा ने तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि रविवार को उन्होंने कमेंट्री के दौरान एक शब्द कहा जिसके कई मायने होते हैं. सबसे पहले वे माफी मांगती हैं. अगर उन्होंने कुछ भी गलत कहा जिससे किसी को भी ठेस पहुंची तो वे इसके लिए माफी चाहती हैं. वे सभी का सम्मान करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप पूरी कमेंट्री की ट्रांसक्रिप्ट सुनेंगे तो पाएंगे वे भारत के महान खिलाड़ियों की तारीफ कर रही थीं. मैं समानता में विश्वास रखती हैं और बुमराह की सफलता और एचीवमेंट की बात कर रही थी. उन्होंने इसके लिए शायद सही शब्द का उपयोग नहीं किया जिसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं.
A very genuine apology from Isa Guha. pic.twitter.com/W97FCCEP93
— Dan News (@dannews) December 15, 2024
गाबा टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए. भारतीय बल्लेबाजों से इस मैच में अपने 2021 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद थी, लेकिन भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली मात्र 22 रन पर ही पवेलियन लौट चुके हैं.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा