IND vs AUS: मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को किया 188 पर ढेर, चटकाये 3-3 विकेट, देखें तस्वीरें

टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को पहले वनडे मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर ढेर कर दिया. मिशेल मार्श ने केवल 81 रनों की बड़ी पारी खेली. पूरी टीम 16वें ओवर में आउट हो गयी. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 6:37 PM
feature

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में 188 रनों पर ढेर कर दिया है. मेहमान टीम 35.4 ओवर में ऑलआउट हो गयी. सिराज और शमी ने 3-3 विकेट चटकाये. रवींद्र जडेजा को दो सफलता मिली, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किये.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. आस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये. हार्दिक पंड्या का दूसरे स्पैल में शमी को जल्दी बुलाने का फैसला सटीक साबित हुआ. कैमरन ग्रीन को शमी ने बेहतरीन गेंद पर आउट किया.

शमी ने दूसरे स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये. ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता. शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये.

दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5.4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये. मार्श ने अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी.

एड़ी के आपरेशन के बाद वह तीन महीने का ब्रेक लेकर लौटे थे. मार्श ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. दूसरे ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. इसके बाद मार्श ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 72 रन की साझेदारी की.

स्मिथ ने 30 गेंद में 22 रन बनाये जिन्हें पंड्या ने आउट किया. मार्श अपने दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन रवींद्र जडेजा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने आखिरी शतक भारत के खिलाफ जनवरी 2016 में लगाया था. ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर मार्श ने थर्डमैन पर कैच दिया.

जडेजा ने इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का एक हाथ से शानदार कैच लपका. शमी ने जोश इंगलिस को आउट किया तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28वें ओवर में पांच विकेट पर 169 रन था. शमी ने 30वें ओवर में ग्रीन को आउट किया. शमी की ही गेंद पर शुभमन गिल ने 32वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस (पांच) का कैच पकड़ा.

ग्लेन मैक्सवेल (आठ) ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट में पंड्या को कैच थमाया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने जहां किफायती गेंदबाजी की, वहीं कुलदीप और जडेजा ने 17 ओवर में 94 रन दे डाले और तीन विकेट लिये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version