मैक्सवेल और मार्श करेंगे वापसी
मैक्सवेल, जो इस सप्ताह विक्टोरिया के लिए शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं, और मार्श, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सप्ताह के अंत में मार्श वन-डे कप में अपनी वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी सर्जरी के बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. 26 वर्षीय रिचर्डसन पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेला है. मैक्सवेल-मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं भारतीय टीम ने पहले ही वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था. अब वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने काफी मजबूत स्क्वॉड चुना है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा
Also Read: INDW vs AUSW Playing XI: आज ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी भारतीय टीम, देखें संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे शेड्यूल
पहला वनडे- 17 मार्च- वानखड़े स्टेडियम, मुंबई
दूसरा वनडे- 19 मार्च- विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे- 22 मार्च- एमए चिदंबरम स्टेडियम, पुणे