INDW vs AUSW Schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2026 की शुरुआत में सभी प्रारूपों के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. इसका समापन मार्च में पर्थ के वाका मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच के साथ होगा. यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. 15 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले इस दौरे में दोनों टीमें तीन टी-20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी. सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी को सिडनी में पहले टी-20 मैच से होगी, जिसके बाद मनुका ओवल और एडिलेड ओवल में मैच खेले जाएंगे.
24 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
वनडे सीरीज 24 फरवरी को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में शुरू होगी, जिसके बाद 27 फरवरी और 1 मार्च को मैच खेले जाएंगे. यह एकमात्र टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च तक पर्थ के नव-विकसित WACA ग्राउंड पर खेला जाएगा. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से बताया, ‘मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, जिसने इस वर्ष की शुरुआत में जनवरी-फरवरी में डे-नाइट एशेज टेस्ट की मेजबानी की थी, आगामी नवीनीकरण कार्यों के कारण उपलब्ध नहीं था.’
WACA में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘WACA ग्राउंड का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिससे यह 10,000 दर्शकों की क्षमता वाले बुटीक स्थल में तब्दील हो जाएगा, जिसके इस साल के अंत में पूरा होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार फरवरी 2024 में WACA ग्राउंड पर महिला टेस्ट खेला था, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 284 रनों से जीत हासिल की थी.’ 2025-26 ग्रीष्मकाल नये आईसीसी महिला भविष्य दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत पहला होगा, जिसे पिछले नवंबर में जारी किया गया था और यह 2029 तक चलेगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 शेड्यूल
15 फरवरी : एससीजी, सिडनी
19 फरवरी : मनुका ओवल, कैनबरा
21 फरवरी : एडीलेड ओवल, एडीलेड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे शेड्यूल
24 फरवरी : एलेन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन
27 फरवरी : बेलरीव ओवल, होबार्ट
01 मार्च : सिटीपावर सेंटर, मेलबर्न
एकमात्र टेस्ट : छह-नौ मार्च : वाका मैदान, पर्थ (डे-नाइट).
पीटीआई भाषा इनपुट के साथ
ये भी पढ़ें…
IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में खेलने होंगे 8 मैच
घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…
सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा