भारत की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप अभियान अब अपने अंतिम चरण कि और प्रस्थान कर चुका है. भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व कप में बेहतरीन रहा है. अभी तक खेले गए आठ मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. भारतीय टीम विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलें के लिए उतरेगा. वहीं विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप के समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेलेगी. घरेलू टी20 सीरीज की घोषणा विश्व कप सेमीफाइनल के बाद की जाएगी. भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई संभावना व्यक्त कर रही है कि हार्दिक, 10 दिसंबर से डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे. हार्दिक को फिट घोषित किए जाने और चयन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय है.
संबंधित खबर
और खबरें